हिंदी
पाली में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। 28 यात्रियों को ले जा रही एक जीप अचानक खाई में गिर हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल है।
12 लोगों की हालत गंभीर
Pali: राजस्थान के पाली में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। 28 यात्रियों को ले जा रही एक जीप अचानक खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। यह दर्दनाक हादसा पिछला पहिया निकलने की वजह से हुआ। इसकी वजह से गाड़ी कंट्रोल खोकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। आइए, आपको घटना की पूरी जानकारी देते हैं।
राजस्थान के पाली जिले के बाली थाना इलाके में सोमवार दोपहर 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कुंडल इलाके में एक जीप का पिछला पहिया अचानक निकल गया, जिससे गाड़ी कंट्रोल खोकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को फिर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसा दानवाली और कुंडल के बीच हुआ। हादसे की वजह से लोग सड़क पर दर्द से कराहते दिखे।
कुंडल के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया ने बताया कि जीप पलटने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 25 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीप सायरा (उदयपुर) से कुंडल (बाली) जा रही थी। उन्होंने बताया कि कुंडल और दानवाली के बीच ढलान पर जीप का पिछला पहिया निकल गया, जिससे जीप का कंट्रोल खो गया और वह खाई में पलट गई।
इस भयानक हादसे के बाद पूरे एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कम मच गया है। ADM शैलेंद्र कुमार और SDM दिनेश विश्नोई तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की देखरेख की। अधिकारियों ने हॉस्पिटल को घायलों का इलाज पहले करने का निर्देश दिया। गांववालों ने भी बचाव के काम में पूरे दिल से मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आस-पास के गांवों में अभी मातम का माहौल है।