Rajasthan News: भीलवाड़ा में 18 मई से शुरू होगा विश्व विख्यात का जादुई सफर, जानें कौन है जादूगर आंचल

विश्व प्रसिद्ध जादूगर आंचल का बहुप्रतीक्षित मैजिक शो 18 मई से भीलवाड़ा में आरंभ होगा। जिसे लेकर तैयाररियां तेज हो गई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 16 May 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

राजस्थान: जादू और मनोरंजन की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब विश्व प्रसिद्ध जादूगर आंचल का बहुप्रतीक्षित मैजिक शो 18 मई से भीलवाड़ा में आरंभ होगा। यह कार्यक्रम महर्षि गौतम स्कूल (कृषि उपज मंडी के सामने) स्थित विशेष एयर-कूल्ड डोम में आयोजित होने जा रहा है।

कौन है जादूगर आंचल

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाली उदयपुर निवासी जादूगर आंचल का यह शो गर्मी की छुट्टियों में शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रस्तावित शो किया था स्थगित

पहले यह शो 9 मई से प्रस्तावित था, किंतु हालिया अंतर्राष्ट्रीय तनाव के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। अब शो के शुभारंभ की तारीख निश्चित कर दी गई है — 18 मई को शाम 4 बजे भव्य उद्घाटन के साथ इसकी शुरुआत होगी।

शो के समय इस प्रकार हैं

सोमवार से शनिवार: रोजाना 2 शो — शाम 4:00 बजे और 7:30 बजे

रविवार: 3 शो — दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे और शाम 7:30 बजे

मैजिक शो की एडवांस बुकिंग कराने की सलाह

टिकट बुकिंग की शुरुआत 17 मई से सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर होगी। मैनेजमेंट की ओर से एडवांस बुकिंग कराने की सलाह दी गई है ताकि दर्शकों को भीड़ से बचाया जा सके। आगामी 1–2 दिनों में BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे।

जादूगर आंचल ने भीलवाड़ा विधायक से की मुलाकात

विश्व विख्यात जादूगर आंचल ने भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी से विधायक कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। दिनांक 18 मई 2025 से महर्षि गौतम स्कूल में शुरू होने वाले मैजिक शो के शुभारंभ कार्यक्रम में आने के लिए विधायक को निमंत्रण दिया। साथ ही विधायक कोठारी से सपरिवार व कार्यकर्ताओं के साथ भी शो देखने के लिए आग्रह किया।

विधायक ने कहा-

विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि जादू हाथ की सफाई है, एक कला है, भारतीय संस्कृति में जादू की भी एक विशेष भूमिका रहती है। प्रतिभा का निखार होता है, बच्चो के लिए एक नयापन रहता है। जादू प्राचीन काल से ही जनता को आश्चर्य मनोरंजन का एहसास कराता आया है।

यह थे मौजूद

जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत, ओम चिपड, सूंदर लाल बम्बोड़ा, एडवोकेट अर्पित कोठारी, बाबूलाल टांक, दिनेश सुथार, अजय पाराशर, मनोज शर्मा, हरि दुबे, लादूलाल गुर्जर, राजकुमार पगारिया, हीरा सा गुर्जर, प्रिंस जैन मौजूद थे।

Location : 

Published :