Rajasthan: विधायक नौक्षम चौधरी हुई गुस्से में लाल, सैकड़ों लोगों के सामने लगाई बड़े अफसरों की क्लास, जानें पूरा मामला

राजस्थान के कामा में विकास रथ के दौरान पानी संकट का मुद्दा उठते ही विधायक नौक्षम चौधरी का आक्रामक अंदाज सामने आया। महिलाओं की शिकायत पर उन्होंने जल विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पानी की समस्या तुरंत हल करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 2:07 PM IST

Jaipur: राजस्थान की भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर गांव-गांव घूम रहा ‘विकास रथ’ कामा पहुंचा तो माहौल अचानक गर्म हो गया। मंच पर विकास के दावे थे, लेकिन सामने बैठी जनता के सवाल हकीकत बयां कर रहे थे। जैसे ही पानी की किल्लत का मुद्दा उठा, कामा विधायक नौक्षम चौधरी का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। जनता की पीड़ा सुनते ही उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की क्लास लगा दी और साफ कह दिया कि अगर जनता प्यासी रहेगी तो इसकी जिम्मेदारी अफसरों की होगी।

महिलाओं ने खोली पानी संकट की पोल

विकास रथ के अंतिम पड़ाव पर कामा पहुंचीं विधायक नौक्षम चौधरी ने जब लोगों से बातचीत शुरू की तो सबसे पहले महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया। महिलाओं ने बताया कि कस्बे के कई वार्डों में पिछले छह दिनों से नल सूखे पड़े हैं। एक बूंद पानी तक नहीं आ रहा है। पानी के लिए महिलाओं को दूर-दराज भटकना पड़ रहा है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

बीवियों की अदला-बदली करना चाहता था बेस्ट फ्रेंड, अंत में हुआ कुछ ऐसा; करना पड़ा अंतिम संस्कार, उत्तराखंड और यूपी तक हड़कंप

फोन पर ही जल विभाग की लगी क्लास

जनता की शिकायत सुनते ही विधायक ने बिना देर किए जल विभाग के अधिकारी को फोन मिला दिया। कड़े लहजे में उन्होंने कहा कि यहां हर वार्ड की महिलाएं बैठी हैं और बता रही हैं कि छह-छह दिन पानी नहीं आता। आप तुरंत इस समस्या का समाधान करें। अगर आपको लगता है कि जनता प्यास में रह सकती है तो मेरे दफ्तर का भी पानी बंद कर दीजिए। विधायक के इस बयान के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों के चेहरे उतर गए।

कल से ही वार्डों का दौरा करने का आदेश

नौक्षम चौधरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अगले ही दिन हर वार्ड का दौरा करें और जमीनी हकीकत सामने लाएं। उन्होंने दो टूक कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ भाषण नहीं चलेंगे। जब तक जनता को बुनियादी सुविधा नहीं मिलेगी, तब तक विकास अधूरा है। पानी जैसी जरूरी सुविधा में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कानपुर की कातिल बीवी: 26 वार करके सजना को मार डाला, जेल जाने से पहले देवर को सौंपी अपनी आखिरी अमानत

कामावासियों को मिली बड़ी सौगात

पानी संकट पर नाराजगी जताने के बाद विधायक ने जनता को एक बड़ी खुशखबरी भी दी। उन्होंने ऐलान किया कि नए साल में कामा का नाम बदलकर ‘कामवन’ किया जाएगा। यह बदलाव क्षेत्र की सांस्कृतिक और पौराणिक पहचान को फिर से स्थापित करेगा। इस घोषणा के बाद लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

कौन हैं कामा विधायक नौक्षम चौधरी

कामा विधायक नौक्षम चौधरी मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनकी मां रणजीत कौर हरियाणा में आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं, जबकि पिता आरएस चौधरी रिटायर्ड जज हैं। नौक्षम चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में लंदन जाकर मीडिया प्रमोशन एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। राजनीति में आने से पहले उन्होंने विदेश में नौकरी भी की। वर्ष 2019 में बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद वे सक्रिय राजनीति में आई और अब अपने तेवरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 27 December 2025, 2:07 PM IST