Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर में वाहन चोरों का आतंक, वाहन चोर पहुंचे राजकीय महाविद्यालय तक

शहर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वही वाहन चोर अब विद्यार्थियों को निशाना बनाने लगे हैं। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के पार्किंग ग्राउंड से एक विद्यार्थी की गाड़ी चोरी हो गई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 2:11 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा शहर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वही वाहन चोर अब विद्यार्थियों को निशाना बनाने लगे हैं। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय के पार्किंग ग्राउंड से एक विद्यार्थी की गाड़ी चोरी हो गई है। विद्यार्थी द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क किया गया था।

लेकिन महाविद्यालय के पार्किंग ग्राउंड से वाहन चोरी हो गया जिसका पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया, विदित रहे कि पूर्व में भी प्रोफेसर सहित विद्यार्थियों के वाहन महाविद्यालय से चोरी हो चुके है जबकि पार्किंग व्यवस्था के लिए महाविद्यालय द्वारा टेंडर जारी कर ठेका दिया हुआ है।

Bhilwara: बीएसएल फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा, इस मांग पर अड़े परिजन

वाहन चोरी होने से विद्यार्थियों रोष में है और जब इस मामले में महाविद्यालय के प्रिंसिपल को विद्यार्थियों द्वारा अवगत करवाया गया तो प्रिंसिपल द्वारा पूरी बात को हंसी मजाक में लेते हुए टालने की कोशिश की गई लेकिन जब विद्यार्थियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया तो महाविद्यालय प्रशासन कुछ हरकत में आया और ठेकाकर्मी करने से बात करने की बात कहीं गई।

Bhilwara: भीलवाड़ में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, हुआ करिश्मा और बच गये दो, जानिये पूरा अपडेट

भीलवाड़ा में चार लगातार पुलिस और प्रशासन को चुनौती दे रहे है, लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन और पुलिस अपराधियों के सामवने बौनी साबित हो रही हैं।

11 नवंबर को व्यापारी से लूट

कोतवाली थाना सर्कल में गुटखा व्यापारी के साथ हुई लाखों की डकैती के मामले में फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी वांछित आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन एवं श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली थी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 26 November 2025, 2:11 AM IST