हिंदी
उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के तत्वाधान में एवं मध्य जोन अग्रवाल महिला मंडल के सहयोग से सुवाणा ब्लॉक के ग्राम आरजिया स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 140 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर और मोजे वितरित किए गए।
भीलवाड़ा में बच्चों को सर्दी से बचाने का प्रयास
Bhilwara: उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के तत्वाधान में एवं मध्य जोन अग्रवाल महिला मंडल के सहयोग से सुवाणा ब्लॉक के ग्राम आरजिया स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 140 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर और मोजे वितरित किए गए। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए गर्मी और शिक्षा दोनों के महत्व को उजागर करने वाला रहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक जैन ने कहा कि “शिक्षा के प्रति जागृति से ही देश और समाज का उत्थान संभव है।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे पूरी लगन और मेहनत से अपनी शिक्षा ग्रहण करें। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मारू ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चे मायनों में मन को शांति देती है और बच्चों से आग्रह किया कि जीवन में समर्थ होने पर वे भी किसी जरूरतमंद की सहायता अवश्य करेंगे।
भीलवाड़ा में महेश पब्लिक स्कूल में विशेष जागरूकता अभियान, देखें वीडियो
कार्यक्रम को विद्यालय संस्था प्रधान महावीर प्रसाद शर्मा, स्कूल के भामाशाह अनिल खाब्या, एडवोकेट राकेश सक्सेना, विनोद जैन, लीला कोठारी एवं संगीता अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। संचालन राजेश पाटनी ने किया, जबकि आभार अनीता आर्य ने जताया। कार्यक्रम से पहले स्कूल के शिक्षकों ने सभी पदाधिकारियों और अतिथियों का स्वागत किया।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्याएं रेणू अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मैना अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संतोष लोहिया तथा समिति के पदाधिकारी संजय औदिच्य, अनिल पारीक, कय्यूम मोहम्मद सक्का, प्रकाश सिंह चंडालिया, अनीता पहाड़िया, रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, रश्मि लोढा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
भीलवाड़ा CMHO कार्यालय में बड़ा एक्शन: कनिष्ठ सहायक का जयपुर निदेशालय में किया ट्रांसफर, जानें क्यों?
प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू ने कहा कि आने वाले समय में संस्था ऐतिहासिक कार्य करने जा रही है और इसके लिए अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। संस्था भीलवाड़ा की समस्याओं के निदान की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गई।