भीलवाड़ा CMHO कार्यालय में बड़ा एक्शन: कनिष्ठ सहायक का जयपुर निदेशालय में किया ट्रांसफर, जानें क्यों?

राजस्थान सरकार ने सीएमएचओ कार्यालय भीलवाड़ा में कनिष्ठ सहायक महेश शर्मा को फूड लाइसेंस कार्यों में लापरवाही और कई शिकायतों के आधार पर एपीओ कर दिया है। उनका कार्यभार अब जयपुर निदेशालय में रहेगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 November 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय भीलवाड़ा में कार्यरत कनिष्ठ सहायक महेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से APO कर दिया है। विभाग की ओर से जारी आदेश दिनांक 14 नवंबर 2025 को सार्वजनिक किया गया, जिसमें बताया गया है कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

कहां पर ट्रांसफर हुआ?

जारी आदेश के अनुसार, अब महेश शर्मा का समस्त कार्यभार निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान (जयपुर) में रहेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से सीएमएचओ कार्यालय में फूड लाइसेंस से जुड़े कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें शासन तक पहुंच रही थीं। उसी के आधार पर विभाग ने यह कार्रवाई को आवश्यक समझा।

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका: बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, अंतिम तारीख नजदीक

काफी मिल रही थी शिकायतें

सूत्रों के अनुसार महेश शर्मा CMHO कार्यालय में मुख्य रूप से फूड लाइसेंस के काम-काज को संभालते थे। बताया जाता है कि लाइसेंस जारी करने में देरी, फाइलों की अव्यवस्थित प्रक्रिया, दस्तावेजों में बार-बार त्रुटियां और आवेदकों की शिकायतों को समय पर न निपटाना मुख्य मुद्दे रहे। विभाग में इन शिकायतों का संज्ञान लिया गया और आंतरिक स्तर पर समीक्षा के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

इस वजह से हुआ एक्शन

फूड लाइसेंस से जुड़े कार्यों के प्रति शिकायतें लगातार बढ़ रही थी। जिससे न सिर्फ आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे। यह माना जा रहा है कि इसी दबाव और शिकायतों के आधार पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए महेश शर्मा को एपीओ किया है, जिससे कार्यालय की कार्यक्षमता और पारदर्शिता को बहाल रखा जा सके।

भीलवाड़ा वासियों को मिलेगा त्वरित न्याय, इस तरह होगा ऑन द स्पॉट फैसला; पढ़ें काम की ये खबर

विभागीय कामकाज में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि विभाग भविष्य में भी इसी तरह की लापरवाही या अनियमितता के मामलों में कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। यह फैसला अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि विभागीय कामकाज में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CMHO डॉक्टर रामकेश गुर्जर का बयान

इस मामले में जब डाइनामाइट संवाददाता ने CMHO डॉक्टर रामकेश गुर्जर से बात की तो उन्होंने कहा, “यह आदेश हमारे संज्ञान में आज आया है। आज ही इन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।” इससे स्पष्ट है कि विभागीय निर्देशों का पालन तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की देरी नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 19 November 2025, 4:56 PM IST

Advertisement
Advertisement