

भीलवाड़ा की बेटी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को शिक्षा एवं समाज सेवा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की प्रतिष्ठित शिक्षिका और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर को आगामी 2 अक्टूबर को जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जा रहा है।
डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर का जन्म भीलवाड़ा के एक साधारण राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता इंटेलिजेंस राॅ में उच्च पद पर थे और माता सरकारी स्कूल में शिक्षिका और प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुईं। बचपन से ही संघर्ष कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली डॉ. ठाकुर ने अपनी शिक्षा क्षेत्र की यात्रा सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद से शुरू की और आज प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं।
कार्यकाल के दौरान डॉ. ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण नवाचार किए। उन्होंने “मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान” का स्लोगन दिया, जिसे राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में मॉडल के रूप में लागू किया। विद्यालय में बालिकाओं के संरक्षण के लिए यौन शोषण के खिलाफ “बेड टच गुड टच” थीम पर शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया। साथ ही सनातन संस्कृति के नौ नक्षत्रों की थीम पर नक्षत्र गार्डन का विकास किया गया।
Cyber Fraud in UP: मुजफ्फरनगर में डिजिटल अरेस्ट से 33 लाख की ठगी, छात्र सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर से निकाली गई 111 फीट लंबी तिरंगा यात्रा रैली भी उनके कार्यकाल का महत्वपूर्ण अध्याय रही, जिसे राज्य के सबसे बड़े सरकारी स्कूलों की तिरंगा यात्राओं में गिना गया। डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने विद्यार्थियों को राजनीतिक प्रणाली से परिचित कराने के लिए संसद का गठन भी कराया, जिससे बच्चों में जिम्मेदारी और राष्ट्रीय भावना जागृत हो सके। बालिका शिक्षा, छात्र हित और सामाजिक जागरूकता के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी हैं।
शिक्षा क्षेत्र के अलावा डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर राजस्थान की कला और संस्कृति की भी सक्रिय संरक्षक हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास और राजस्थान के ऐतिहासिक विषयों पर आधारित फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनका एंकर से अभिनेत्री बनने तक का सफर प्रेरणादायक रहा है। उनके शिक्षा और कला के क्षेत्र में समर्पण को देखते हुए नेपाल सरकार एवं भारत सरकार से पंजीकृत गांधी पीस फाउंडेशन एवं सरदार गांधी फाउंडेशन द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मान्यता उपाधि भी प्रदान की गई है।
कन्नौज में शादी की दावत पर विवाद: लेग पीस मांगना बना जानलेवा झगड़ा, जानें फिर क्या हुआ
वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउंडेशन इंडिया संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि संस्था पिछले दस वर्षों से महिला एवं बाल विकास तथा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। 2 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड 2025 समारोह में डॉ. ठाकुर समेत प्रदेश एवं देशभर के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।