Sambhal News: सपा सांसद आदित्य यादव ने राजनीति से लेकर यूपी के गठबंधन पर की खुलकर बात; जानें उन्होंने आगे क्या कहा…

गुन्नौर में SP सांसद आदित्य यादव ने तेज प्रताप का निष्कासन लालू परिवार का बताया निजी मामला, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 May 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

संभल: गुन्नौर में आयोजित समाजवादी सद्भावना संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने बिहार की राजनीति से लेकर यूपी के गठबंधन तक पर खुलकर अपनी राय रखी। हालांकि उन्होंने आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के निष्कासन मामले को लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विषय बताया और इस पर सीधी टिप्पणी से परहेज़ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आदित्य यादव ने कहा कि तेज प्रताप का निष्कासन और अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो का मामला लालू परिवार का निजी मसला है, जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति का टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वे इस विषय पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ उठे सवालों पर दी प्रतिक्रिया

वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल दो जांबाज महिला सैन्य अधिकारियों की जाति और धर्म उजागर किए जाने को लेकर समाजवादी नेता रामगोपाल यादव पर उठे सवालों पर भी आदित्य यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जानबूझकर तूल दिया गया। रामगोपाल यादव ने इस पर स्पष्ट ट्वीट कर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने किसी जाति या धर्म के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं कहा।

सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को बताया सही

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा समाजवादी पार्टी को “बैसाखी” कहे जाने पर आदित्य यादव ने कहा कि यह बयान उनका व्यक्तिगत और उनके क्षेत्र का मामला है, लेकिन उन्होंने सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को सही बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रदेश में सबसे मजबूत गठबंधन के रूप में उभर रही है।

विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील

कार्यक्रम के मंच से आदित्य यादव ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की और कहा कि वे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से संगठन को तैयार रहना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम में समाजवादी नेता शिवपाल यादव और धर्मेंद्र यादव के आने की घोषणा की गई थी, लेकिन दोनों नेता अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Location : 

Published :