हिंदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे है। पढ़ें पूरी खबर
सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी की मुलाकात
New Delhi: बिहार चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचे है। सीएम योगी का यह दौरा कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। सीएम योगी दिल्ली पहुंचकर सीधे पीएम आवास पहुंचे, जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।
सीएम योगी ने दिल्ली दौरे के अवसर पर राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी शिष्टाचार भेंट की और मुलाकात के लिये राष्ट्रपति का आभार भी प्रकट किया।
सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इस मौके पर दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी नेताओं को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण का निमंत्रण देंगे। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है। इसे देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक एयरपोर्ट माना जा रहा है। यूपी सरकार के लिये यह एयरपोर्ट एक बड़ी उपल्बधि समेत कई मायनों में खास है।
CM Yogi in Delhi: नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
PM मोदी से मुलाकात से पहले CM योगी ने जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अलावा राममंदिर पर ध्वज स्थापना कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रण देंगे। अयोध्या राम मंदिर में एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा की तरह एक बार फिर भव्य कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें कई नेता भाग लेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के दिल्ली दौरे के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही बिहार चुनाव को लेकर कुछ खास रणनीति भी तय हो सकती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का अचानक दिल्ली दौरा
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले शनिवार सुबह 11 बजे सीएम योगी नोएडा पहुंचें, जहां उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अफसरों से एयरपोर्ट निर्माण काम के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के उत्तर प्रदेश सदन पहुंचने के बाद पीएम आवास के लिये रवाना हुए।
CM Yogi in Delhi: नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम योगी ने की अमित शाह से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
सीएम योगी कल रविवार को गाजियाबाद में रहेंगे। यहां वे यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।