

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक सेवादार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना पर अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Img: Google)
New Delhi: दिल्ली के कालकाजी मंदिर से शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंदिर में सेवा कर रहे 35 वर्षीय सेवादार योगेंद्र सिंह की कुछ बदमाशों ने मामूली बात पर बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी जान चली गई। यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है जब मंदिर परिसर में प्रसाद और चुन्नी वितरण को लेकर बहस शुरू हुई थी। इस घटना की दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक योगेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और पिछले 15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार को मंदिर में दर्शन करने आए कुछ लोगों ने प्रसाद के साथ चुन्नी नहीं मिलने पर आपत्ति जताई। बात-बात में कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई।
गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से योगेंद्र पर हमला कर दिया। जब तक लोग बीच-बचाव करते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल अवस्था में योगेंद्र को तुरंत एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दक्षिणपुरी निवासी 30 वर्षीय आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में सेवादार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।@DelhiPolice @LtGovDelhi @ArvindKejriwal #delhi #KalkajiTemple #murder pic.twitter.com/BfRgucm5SG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 30, 2025
इस घटना पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की बेरहमी से हत्या कर दी गई और किसी के हाथ तक नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता है। बीजेपी की सरकार ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।”
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस घटना के बाद भारी आक्रोश देखा गया। कई लोगों ने मंदिर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।