Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीजेपी पर किया तीखा प्रहार, जानें किन मुद्दों पर की बात

अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार केवल चुनावी चेहरा हैं। साथ ही सरदार पटेल के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीजेपी पर किया तीखा प्रहार, जानें किन मुद्दों पर की बात

Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 31 अक्टूबर 2025 को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दिशा पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

“नीतीश सिर्फ नाम के सीएम, असली नेतृत्व तेजस्वी का”

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन के नेतृत्व में नई दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि नीतीश कुमार को केवल चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के रूप में आगे रखा गया है। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि सपा बिहार में महागठबंधन की एकजुटता के साथ खड़ी है और आने वाले 3 नवंबर को अपने बिहार दौरे के दौरान वे अपनी चुनावी रणनीति साझा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए काम किया जाएगा।

Bihar Elections: अखिलेश यादव ने बिहार सीएम पर साधा निशाना, बोले- नीतीश कुमार सिर्फ चुनावी दूल्हा

बीजेपी सरकार पर सीधा हमला

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि जब हम आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि देश में सबसे असुरक्षित महिलाएं कहीं हैं तो वह उत्तर प्रदेश में हैं। अपराध बढ़ रहा है, लेकिन सरकार केवल झूठे दावे कर रही है।

SIR में जातीय जनगणना की मांग

अखिलेश यादव ने जनगणना और सामाजिक समानता पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब देश में SIR (Socio Economic and Industrial Report) जैसी बड़ी एक्सरसाइज हो रही है, तो उसमें एक नया कॉलम जोड़कर जातीय जनगणना कराई जानी चाहिए। देश की सच्चाई जानने का सबसे बड़ा तरीका जातीय गणना है। जब तक आंकड़े नहीं आएंगे, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा।

सरदार पटेल के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान

अखिलेश यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए घोषणा की कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी। हम सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलकर देश में एकता, समानता और शिक्षा को मजबूत करेंगे। उनके नाम पर यूनिवर्सिटी बनाकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगे।

आजम खान से मिलने पहुंचे पूर्व MLA इरफान सोलंकी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर दिया ये बड़ा जवाब

बीजेपी पर भ्रष्टाचार और भय फैलाने का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सच्चाई से डरती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अखिलेश दुबे को सिर्फ इसलिए बचा रखा है क्योंकि अगर सच्चाई सामने आ गई, तो पूरी सरकार हिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति नफरत और विभाजन पर आधारित है, जबकि समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करती है।

गाजीपुर में शादी समारोह के दौरान भी साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अखिलेश यादव गाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें विकास के नाम पर केवल घोषणाएं और दिखावा कर रही हैं। बिजली, रोजगार और कानून-व्यवस्था- हर क्षेत्र में जनता ठगी गई है। अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार को जवाब दे।

Exit mobile version