

आगरा से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दलितों पर हो रहे उत्पीड़न के साथ सरकार पर भी जुबानी हमला किया।
संजय पैलेस स्थित अपने घर पर रामजीलाल सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि पहलगांव में हुए हमले की निंदा करते है, और हमले की जांच होनी चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा उत्तर प्रदेश के अन्दर बीते दिनो के लगातार दलितों पर हमला हुआ और उनका उत्पीड़न हुआ है। 12 अप्रैल को एक सभा के अंदर तलवारे लहराई गई और शस्त्र लहराए गए, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ लोगों को लगता है कि उनकी हैसियत कानून से ऊपर है। उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है।
सांसद ने कहा आगरा में एक दलित की बारात नहीं चढ़ने दी, दूल्हे समेत सभी की पिटाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। दलितों के साथ मारपीट हो रही है, फायरिंग हो रही है, और मुख्यमंत्री कहते है कि पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को नापना हो तो सुप्रीम कोर्ट के एक कमेंट से पता चल सकता है कि कैसी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है। फतेहपुर सीकरी में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ लोग समझने लगे है कि उनकी सरकार हैं। वह लोग समझते है कि वह कानून से ऊपर है। इस सरकार में दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है, दलित अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।