Jagdeep Dhankhar: इस्तीफे के बाद सरकारी आवास से शिफ्ट करेंगे जगदीप धनखड़, जानिये नया पता

स्वास्थ्य कारणों से 22 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ ने अब पेंशन के लिए आवेदन किया है। सरकारी बंगले की प्रक्रिया जारी है और जब तक आवंटन नहीं होता, वे अपने नए ठिकाने पर रहेंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 August 2025, 12:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया था। तब से लेकर अब तक वे सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए थे और उनकी गतिविधियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन 30 अगस्त को उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन देकर एक बार फिर चर्चा में जगह बना ली है।

पेंशन के लिए आवेदन कर चर्चा में आए

सूत्रों के अनुसार, पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में बतौर पूर्व विधायक पेंशन के लिए आवेदन दिया है। वह पहले कांग्रेस के टिकट पर राजस्थान से विधायक रह चुके हैं। चूंकि उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनकी विधायक पेंशन बंद कर दी गई थी, अब वह पुनः इस पात्रता में शामिल हो गए हैं। राजस्थान के नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति विधायक, सांसद या मंत्री के रूप में सेवाएं देता है तो उसे सभी पदों के लिए अलग-अलग पेंशन मिलने की पात्रता रहती है।

कहां रहेगा नया ठिकाना?

सरकारी बंगला आवंटन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। जब तक उन्हें दिल्ली में उपयुक्त आवास नहीं मिल जाता, तब तक वे छतरपुर फार्म हाउस स्थित 15 गदाईपुर फार्म में निवास करेंगे। यह जानकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा साझा की गई है। धनखड़ ने शहरी विकास मंत्रालय को एक पत्र लिखकर अपने लिए पूर्व उपराष्ट्रपति को मिलने वाला टाइप-8 बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया है।

इस बीच, मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टर ऑफ एस्टेट ने दिल्ली के प्रतिष्ठित 34 एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित टाइप-8 बंगले को उनके लिए खाली करवा लिया है। हालांकि, CPWD अधिकारियों के अनुसार, बंगले की मरम्मत और साज-सज्जा में अभी करीब तीन महीने का समय लग सकता है।

बंगला आवंटन के नियम

भारत सरकार के नियमों के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री को दिल्ली में टाइप-8 कैटेगरी का सरकारी आवास आवंटित किया जाता है। अगर वे चाहें तो इसके स्थान पर अपने पैतृक स्थान पर 2 एकड़ भूमि भी प्राप्त कर सकते हैं।

आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया है। 9 सितंबर को देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा। इसी दिन उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव निर्धारित हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को स्वास्थ्य कारणों से लिया गया निर्णय बताया है।

Location :