Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव से पंगा पड़ा भारी, भाजपा के युवा नेता पर मुकदमा दर्ज; जानें क्या है मामला

जवां के युवा नेता मोहन चौहान द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। जांच के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीडियो साइबर सेल भेज दिया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अखिलेश यादव से पंगा पड़ा भारी, भाजपा के युवा नेता पर मुकदमा दर्ज; जानें क्या है मामला

Aligarh: अलीगढ़ जिले के जवां क्षेत्र के युवा नेता मोहन चौहान द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और आरोपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में शुक्रवार (7 नवंबर) देर रात सिविल लाइंस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो से भड़के सपा कार्यकर्ता

सूत्रों के अनुसार, मोहन चौहान ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मोहन चौहान को सपा और उसके शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है।

सपा नेताओं ने थाने पहुंचकर दी तहरीर

शनिवार को सपा युवा नेता मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर दी जिसमें कहा गया कि मोहन चौहान ने जानबूझकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष को निशाना बनाकर असभ्य टिप्पणी की है।

क्या अखिलेश यादव-आजम खान की मुलाकात समाजवादी पार्टी की राजनीति में लाएगी बड़ा मोड़?

मोहसिन मेवाती ने कहा कि मोहन चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपमानित किया है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को भी धमकी दी है। इस तरह के बयानों से हमारे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

जांच के बाद मुकदमा दर्ज

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद वीडियो की जांच शुरू की। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि वीडियो सामग्री की जांच करने के बाद मामला सत्य पाया गया। इस पर आईटी एक्ट और भड़काऊ बयान देने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सीओ ने कहा कि वीडियो की जांच में पुष्टि हुई कि मोहन चौहान ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो डाला है जिसमें सपा अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई विधि अनुसार की जा रही है।

Bihar Polls: अखिलेश यादव ने किया बड़ा प्रेडिक्शन, महागठबंधन की सरकार बनना तय!

मोहन चौहान के भाजपा से जुड़े होने के संकेत

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मोहन चौहान कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं। हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मोहन चौहान पहले भी विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं।

पूर्व में उन्होंने पूर्व सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय भी सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था।

सपा का बयान आया सामने

समाजवादी पार्टी के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का अपमान है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी नेता इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत न करे।

Exit mobile version