Nail Designs (1)

इस वेडिंग सीजन में क्रोम नेल्स ने क्लासिक रेड मैनीक्योर को पीछे छोड़ दिया है. सिल्वर और रोज गोल्ड क्रोम सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. यह नेल्स शाइनी, स्ट्राइकिंग और ज्वेलरी जैसे लगते हैं. शादी की लाइट्स में इनकी चमक और भी निखरती है. एंगेजमेंट, कॉकटेल नाइट और रिसेप्शन के लिए ये परफेक्ट चॉइस हैं। (फोटो सोर्स- pexels)

Updated : 10 January 2026, 5:50 PM IST
google-preferred

Published : 
  • 10 January 2026, 5:50 PM IST

Advertisement
Advertisement