हिंदी
फैटी लिवर डिजीज (MASLD) के शुरुआती लक्षण अक्सर पेट से जुड़े होते हैं, जैसे भारीपन, गैस, मतली और ऊपरी पेट में असहजता। समय पर पहचान और सही लाइफस्टाइल अपनाकर इस साइलेंट बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है।


फैटी लिवर डिजीज (MASLD) के शुरुआती लक्षण अक्सर पेट से जुड़े होते हैं। खाने के बाद पेट में भारीपन, गैस, बेचैनी या दाईं ओर ऊपरी पेट में दबाव महसूस होना लिवर पर बढ़ते दबाव का संकेत हो सकता है, जिसे लोग अक्सर सामान्य अपच समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)



वर्ल्ड जर्नल ऑफ हेपेटोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, कई मरीजों में ब्लड टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नॉर्मल होने के बावजूद पेट फूलना, मतली और ऊपरी पेट में असहजता पाई गई। ये लक्षण बताते हैं कि लिवर का मेटाबॉलिज्म प्रभावित होने लगा है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)



फैटी लिवर में लिवर के अंदर चर्बी जमा होने लगती है, जिससे उसमें हल्की सूजन आ सकती है। इसका असर पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द, भारीपन या लगातार दबाव के रूप में महसूस होता है, खासकर करवट बदलते समय यह परेशानी बढ़ सकती है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)



फैटी लिवर वाले लोगों को थोड़ा सा खाने के बाद ही पेट भरा-भरा लगने लगता है। तला-भुना या भारी खाना खाने पर जी मिचलाना, अपच और पेट में जलन की शिकायत आम है, क्योंकि लिवर पाचन प्रक्रिया को ठीक से सपोर्ट नहीं कर पाता।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)



एक्सपर्ट्स के अनुसार, शुरुआती लक्षण पहचानकर खानपान सुधारना, नियमित एक्सरसाइज करना और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाना फैटी लिवर को गंभीर स्टेज तक बढ़ने से रोक सकता है। समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से लिवर की सेहत लंबे समय तक सुरक्षित रह सकती है।(फोटो सोर्स- इंटरनेट)
