माहिका शर्मा संग हार्दिक पांड्या की नजदीकियों ने बढ़ाई चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

जब से हार्दिक पांड्या ने मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है, वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्यार भरे पलों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें वे माहिका को गाल पर किस करते और पूजा करते हुए नजर आए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 5:01 PM IST
google-preferred
1 / 8 \"Zoom\"एक खास तस्वीर में हार्दिक ने माहिका को गोद में उठाकर मिरर सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
2 / 8 \"Zoom\"बता दें कि यह दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में भी नजर आए, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह उनके दिवाली सेलिब्रेशन का हिस्सा हो सकता है।
3 / 8 \"Zoom\"माहिका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो, इंडिपेंडेंट फिल्में और बड़े ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के एड कैंपेन किए हैं।
4 / 8 \"Zoom\"माहिका ने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी के लिए रैंप वॉक भी किया और 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में
5 / 8 \"Zoom\"हार्दिक ने पिछले साल नताशा से तलाक लिया। दोनों का एक बेटा अगस्त्य है। हार्दिक की नई जोड़ी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है।
6 / 8 \"Zoom\"हार्दिक और माहिका अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट्स पर प्यार भरे कमेंट्स और इमोजी शेयर करते हैं। फैंस उनके रोमांटिक पलों को बेहद पसंद कर रहे हैं।
7 / 8 \"Zoom\"हार्दिक की पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं,  जिसमें कई लोगों ने हार्दिक को
8 / 8 \"Zoom\"फैंस यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक और माहिका भविष्य में किसी ग्रैंड ब्रांड एड या इवेंट में एक साथ दिखाई दे सकते हैं। उनकी जोड़ी सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में काफी चर्चित बनी हुई है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 November 2025, 5:01 PM IST