Electric Vehicle (4)

ARAI के मुताबिक, अक्टूबर 2026 से भारत में सभी नए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर वाहनों में Acoustic Vehicle Alerting System (AVAS) को अनिवार्य कर दिया जाएगा। यह सिस्टम खासतौर पर 0 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर एक्टिव रहेगा। दरअसल, यही वह स्पीड रेंज होती है जहां EVs सबसे ज्यादा साइलेंट होती हैं और एक्सीडेंट का खतरा भी सबसे अधिक रहता है। AVAS सिस्टम के जरिए गाड़ी से हल्की इंजन जैसी आवाज आएगी, जिससे आसपास मौजूद लोग आसानी से वाहन की मौजूदगी को महसूस कर सकेंगे। (Img Source: Google)

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 January 2026, 2:43 PM IST
google-preferred

Published : 
  • 24 January 2026, 2:43 PM IST

Advertisement
Advertisement