हिंदी
दिल्ली अब केवल ऐतिहासिक और राजनीतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि एडवेंचर लवर्स के लिए भी एक नया और रोमांचक ठिकाना बन चुकी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत कर दी है। 29 नवंबर से आम लोगों के लिए यह सुविधा शुरू हो चुकी है।


दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पहली बार राजधानी में हॉट एयर बैलून राइड शुरू की है। यह राइड असीता ईस्ट पार्क से संचालित हो रही है और आने वाले दिनों में बानसेरा पार्क, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर भी शुरू होगी। इस पहल से दिल्लीवासियों और पर्यटकों को शहर का अनोखा व रोमांचक नजारा देखने का मौका मिलेगा। (Photo Source: Pexels)



राइड के दौरान यात्री 100 से 150 फीट की सुरक्षित ऊंचाई पर ले जाए जाते हैं। यहां से दिल्ली का स्काईलाइन, यमुना रिवरफ्रंट और आसपास का हरित क्षेत्र स्पष्ट दिखाई देता है। टेदर्ड बैलून और प्रशिक्षित पायलट की मौजूदगी से राइड पूरी तरह सुरक्षित है। पैनोरमिक व्यू से लोग शाम के समय सूर्यास्त और शहर का मनोरम दृश्य देख सकते हैं। (Photo Source: Pexels)



प्रत्येक व्यक्ति के लिए राइड की कीमत ₹3,000 + GST रखी गई है। एक बैलून की टोकरी में सामान्य रूप से 3-5 लोग बैठ सकते हैं, जबकि बड़े बैलून में 8-10 लोग एक साथ राइड का अनुभव ले सकते हैं। प्रत्येक बैलून के साथ एक प्रशिक्षित पायलट रहता है, जो पूरी राइड के दौरान सुरक्षा और संचालन का ध्यान रखता है। (Photo Source: Pexels)



राइड रोजाना शाम 3:30 बजे से 7:00 बजे तक संचालित होती है। यह समय इसलिए चुना गया है क्योंकि शाम की हल्की ठंडी हवा और सूर्यास्त के बीच का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। इस समय में आसमान, यमुना और शहर की हरियाली का पैनोरमिक व्यू सबसे शानदार लगता है। राइड के संचालन में प्रशिक्षित पायलट और सुरक्षा टीम की निगरानी रहती है। (Photo Source: Pexels)



हॉट एयर बैलून राइड में 360° पैनोरमिक व्यू का अनुभव मिलता है। यात्री ऊपर से यमुना रिवरफ्रंट, मंदिर, स्मारक और दिल्ली के नए व पुराने हिस्सों को एक साथ देख सकते हैं। यह अनुभव रोमांच, मनोरंजन और एडवेंचर का बेहतरीन मिश्रण है। परिवार, बच्चों और कपल्स के लिए यह राइड खासतौर पर डिज़ाइन की गई है। (Photo Source: Pexels)

No related posts found.