छात्र संघ चुनाव: रामनगर महाविद्यालय के अध्यक्ष बने कृष्ण कुमार, ABVP और NSUI को हराया

रामनगर महाविद्यालय में शनिवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार ने की शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के प्रत्याशी को हराया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 September 2025, 1:03 AM IST
google-preferred

नैनीताल: रामनगर महाविद्यालय में शनिवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार ने की शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के प्रत्याशी को हराया।

बता दें कि शनिवार को रामनगर में हुए छात्र संघ चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। देर शाम मतगणना के उपरांत विजय प्रत्याशियों की घोषणा हुई। प्राचार्य डॉक्टर मोहन चंद पांडे द्वारा जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करते हुए महाविद्यालय के विकास में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

आपको बता दें कि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े कृष्ण कुमार ने विद्यार्थी परिषद के नितेश शर्मा तथा एनएसयूआई के दीपक सिंह रावत को करारी हार का सामना कराते हुए जीत दर्ज की।

शपथ लेते नवनिर्वाचित छात्र

उन्होंने कहा कि आज उनकी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया तथा इसके लिए उन्होंने सभी छात्र  छात्राओं का आभार जताया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्यार्थी परिषद से टिकट मांगा गया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया तथा छात्र-छात्राओं के अपार समर्थन मिलने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

कृष्ण कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा तथा महाविद्यालय को एक आदर्श महाविद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी छात्र संघ एकजुट होकर कार्य करेगी।

तो वहीं सचिव पद पर मनीष जोशी, संयुक्त सचिव पद पर अभिनव लटवाल, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पांडे, छात्र उपाध्यक्ष पद पर खुशी कश्यप, कोषाध्यक्ष पद पर संक्रांत सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद पर कृतिका मेदोलिया, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर रोहित नेगी ने जीत दर्ज की । चुनाव जीतने के बाद सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया।

 

 

 

 

 

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 28 September 2025, 1:03 AM IST