Prayagraj Crime News: खुल्दाबाद पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना खुल्दाबाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत 4 अभियुक्तों को बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Prayagraj:थाना खुल्दाबाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत 4 अभियुक्तों को बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉ अजयपाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।  पुलिस उपायुक्त नगर मनोज कुमार शांडिल्य के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खुल्दाबाद सुरेंद्र कुमार वर्मा की कुशल नेतृत्व में  थाना खुल्दाबाद पुलिस ने शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रमेश कुमार शर्मा पुत्र स्व0 प्रेमलाल शर्मा निवासी –कुम्हीयांवां थाना महेवा घाट जनपद कौशाम्बी हाल पता- चकिया थाना खुल्दाबाद प्रय़ागराज, करन शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी – कुम्हीयांवां थाना महेवा घाट जनपद– कौशाम्बी हाल पता- चकिया थाना खुल्दाबाद प्रय़ागराज, उम्र 19 वर्ष, आकाश महतो पुत्र जनार्दन महतो निवासी – कोटेगांव थाना/जनपद – भागलपुर (बिहार) हालपता- भगवत चौराहे पर किराये के कमरे में किरायेदार थाना करैली प्रयागराज, भोला कुमार पुत्र अजीत राय निवासी – हीराचक थाना/जनपद– शाहेबगंज ( झारखण्ड) हाल पता- भगवत चौराहे पर किराये के कमरे में किरायेदार थाना करैली प्रयागराज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बनवारी लाल (चौकी प्रभारी लूकरगंज) थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज, अमन गोंड, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल रहे।

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 28 September 2025, 3:52 AM IST