Gorakhpur News: मनचले युवक पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

यूपी के गोरखपुर में सोहदे खुलआम लड़कियों पर फब्तियां कस रहे हैं। जनपद के गोला उपनगर में एक मनचले युवक की हरकत से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में शरण ली।

Gorakhpur: जनपद के गोला उपनगर में एक मनचले युवक की हरकत से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में शरण ली। शारीरिक रूप से विकलांग पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी अविवाहित पुत्री के साथ आए दिन छेड़छाड़ की जाती है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोला उपनगर वार्ड नंबर 14 निवासी सुबाष मझवार पुत्र स्व. पूजन मझवार ने थाना गोला में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री 26 सितम्बर को दोपहर करीब 12:30 बजे घर का सामान लेने चौक बाजार गई थी। इसी दौरान वार्ड के ही निवासी जितेंद्र निषाद पुत्र रामनैन निषाद ने उसे देखकर फब्तियां कसी और अश्लील गीत गाना शुरू कर दिया।

पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक आए दिन उनकी पुत्री को रास्ते में देखकर गंदी हरकतें करता है और अभद्र टिप्पणियां करता रहता है।

गोरखपुर: ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप, पांच पर मुकदमा दर्ज

परिवार का कहना है कि लड़की की शादी योग्य उम्र हो चुकी है और उसके लिए रिश्ते भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में युवक की मनबढ़ हरकतों से न केवल लड़की बल्कि पूरा परिवार दहशत में है। पिता का कहना है कि वह विकलांग होने के चलते अकेले इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते, इसलिए मजबूर होकर पुलिस की शरण में जाना पड़ा।

शिकायत के बाद थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपी युवक जितेंद्र निषाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

गोरखरपुर एम्स ने किया नियमों में बदलाव, तीमारदारों की होगी अब जेब खाली

स्थानीय लोगों का कहना है कि उपनगर में ऐसे मनबढ़ युवकों के कारण लड़कियों को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। समाज में भय का माहौल पैदा करने वालों पर पुलिस की यह कार्रवाई राहत देने वाली है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करेगी ताकि अन्य लोग भी सबक लें।

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 September 2025, 3:27 AM IST