

दहेज की कुरीति एक बार फिर निर्दोष बेटी की जिंदगी पर भारी पड़ गई। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़री की रहने वाली रुचि मिश्रा ने अपने पति और ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पढिए लूरि खबर
गोरखपुर: दहेज की कुरीति एक बार फिर निर्दोष बेटी की जिंदगी पर भारी पड़ गई। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़री की रहने वाली रुचि मिश्रा ने अपने पति और ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर गोला थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग
रुचि मिश्रा ने शिकायती पत्र में कहा कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2024 को पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ चंद्र प्रकाश पाठक से हुई थी। विवाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार छह लाख रुपये नगद, बाइक के लिए तीन लाख रुपये नकद, सोने की चेन, पांच अंगूठियां और अन्य घरेलू सामान दिए थे। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।
डॉक्टरों ने गर्भपात होने की पुष्टि
पीड़िता के मुताबिक 10 मार्च 2025 को शाम चार बजे पति चंद्र प्रकाश पाठक, अंबुज पाठक, सास निशा देवी, ननद विनीता उर्फ विद्या और नंदोई आदित्य चतुर्वेदी ने कमरे में घुसकर उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि सास ने सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे उसके दो माह के गर्भ में चोट पहुंची और डॉक्टरों ने गर्भपात होने की पुष्टि की। किसी तरह मायकेवालों ने उसे बचाया और घर ले आए।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके भाई की बुलेट बाइक छीन ली और बाद में गहनों व शैक्षणिक कागजात भी हड़प लिए। पति ने विवाह विच्छेद का मुकदमा डालने के बाद माफी मांगकर उसे ससुराल वापस बुलाया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर प्रताड़ित कर सुलहनामा लिखवा कर मायके भेज दिया। अलग घर में रखने का झांसा देकर पीड़िता को धोखा दिया गया और जब उसने पति से फोन पर बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
शनिवार का दिन दिल्ली के लिए काल: कहीं पति ने बीवी-बेटे का किया मर्डर, कहीं छात्र की बेहरमी से हत्या
पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता का कहना है कि उसने पहले भी थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार एसएसपी की पहल पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर मामले में पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला समाज में दहेज की कुप्रथा और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की दर्दनाक तस्वीर पेश करता है। अब देखना होगा कि पीड़िता को न्याय कब तक मिल पाता है।