Stock Market: इस पावर टेक का शेयर बाजार में जलवा, 2 साल में 900% रिटर्न से निवेशकों में खुशी की लहर

विविआना पावर टेक ने पिछले दो वर्षों में निवेशकों को 900 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में तेज़ी का कारण 265 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर का मिलना बताया जा रहा है।

Updated : 20 September 2025, 11:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: विविआना पावर टेक के शेयरों में पिछले दो वर्षों से एक जबरदस्त उछाल आया है, जिससे निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान बिखरी हुई है। 2023 में कंपनी के शेयरों ने लगभग 96% का रिटर्न दिया था, और अब 2024 में इसने 485% की अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की है। दो साल पहले जहां इसका शेयर सिर्फ 145 रुपये का था, वहीं अब यह 1458.85 रुपये पर पहुंच चुका है। इस समय कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई है, जिससे इसके निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है।

क्यों आई तेजी?

विविआना पावर टेक के शेयरों में इस रफ्तार से तेजी आने की मुख्य वजह कंपनी को मध्य गुजरात स्थित विज कंपनी लिमिटेड से 265 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलना है। इस वर्क ऑर्डर को कंपनी अगले 16 महीने के भीतर पूरा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 55.36 करोड़ रुपये और पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 59 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर भी मिले हैं। इन सभी बड़े वर्क ऑर्डर से कंपनी का व्यापार बढ़ने की उम्मीद है, जो निवेशकों के लिए शुभ संकेत है।

Stock Market

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

कंपनी की मजबूत स्थिति

विविआना पावर टेक के पास अब एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के वर्क ऑर्डर हैं, जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। अगस्त 2025 में कंपनी ने स्टॉक मार्केट को बताया था कि उसका मार्केट कैप 923 करोड़ रुपये था, जो अब तेजी से बढ़कर और मजबूत हो गया है। इन सभी कारणों से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है, और इसके निवेशक खुश हैं।

Stock Market: इस शेयर में धमाकेदार उछाल, एक दिन में 19% बढ़त और पांच साल में 965% रिटर्न

विविआना पावर टेक ने पिछले दो वर्षों में निवेशकों को 900 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में तेज़ी का कारण 265 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर का मिलना बताया जा रहा है, जिसे वह अगले सोलह महीने में पूरा करने की योजना बना रही है। इसने 2023 में 96% और 2024 में 485% का रिटर्न हासिल किया, जिससे इसका मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है।

Stock Market: यूएस फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी,क्या करे इन्वेस्टर्स?

वर्तमान में विविआना पावर टेक के शेयरों में तेजी का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, और भविष्य में इसके और भी बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।

Location :