सिवनी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी: ‘ठाकुर’ के फोन कॉल के बाद मौत का फंदा

मध्यप्रदेश के सिवनी में दोहरे हत्याकांड को लेकर सनसनी फैली हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 May 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवकों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पूरी घटना शुक्रवार रात 16 मई की है। रात को दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि किसी ‘ठाकुर’ ने फोन कर युवकों को बुलाया था और फिर उन पर हथियार से कई वार किए। जिसके बाद दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हत्याकांड का पूरा मामला केवलारी थाना क्षेत्र का है।

युवकों की हत्या से गुस्से में लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल   (20) और रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) शुक्रवार को गांव में खेती-किसानी का काम निपटाकर केवलारी पहुंचे थे। रात करीब 11 बजे उन्हें खेरमाई मंदिर खिरका मोहल्ला (Khermai Temple Khirka Mohalla) के समीप फोन करके किसी ‘ठाकुर’ ने बुलाया। जब दोनों युव

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार केवलारी के समीप परसापानी गांव निवासी अमन पुत्र चंद्र कुमार बघेल (20) और रूपक बघेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) शुक्रवार को गांव में कृषि कार्य कर केवलारी पहुंचे थे, जहां एक ठाकुर ने फोन पर उन्हें खेरामाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के पास बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो हत्यारों ने दोनों युवकों की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश है।क वहां पहुंचे तो आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की हत्या कर दी। युवकों की हत्या से यहां के लोग गुस्से में हैं। हत्या के अगले दिन शनिवार 17 मई की सुबह चक्काजाम कर दिया। वहीं दो शराब दुकानों में भी आग लगा दी।

कमल ठाकुर पर हत्या का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सिवनी में डबल मर्डर के बाद तनाव के हालात हैं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों युवक चचेरे भाई थे। दोनों की चाकू से हत्या की गई। परिजनों ने कमल ठाकुर और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम किया और एक शराब दुकान में आग लगा दी।थी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

Location : 

Published :