

सरकारी नौकरियों का सपना देखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप शिक्षक बनना चाहते हों, मेडिकल सेक्टर में कदम रखना चाहते हों या रेलवे में अप्रेंटिस बनने का ख्वाब देख रहे हों, इस समय विभिन्न राज्यों में कई भर्तियां निकाली गई हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली में विभिन्न विभागों में इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
देश भर में निकली 45,000 सरकारी नौकरियां (सोर्स इंटरनेट)
New Delhi: सरकारी नौकरियों का सपना देखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप शिक्षक बनना चाहते हों, मेडिकल सेक्टर में कदम रखना चाहते हों या रेलवे में अप्रेंटिस बनने का ख्वाब देख रहे हों, इस समय विभिन्न राज्यों में कई भर्तियां निकाली गई हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली में विभिन्न विभागों में इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इन प्रमुख भर्तियों के बारे में।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 18,650 टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें से 10,150 पद स्कूल शिक्षा विभाग के लिए और 8,500 पद जनजातीय कार्य विभाग के लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और परीक्षा 31 अगस्त 2025 को हो सकती है। इस भर्ती के लिए 12वीं में 50% अंक और D.El.Ed या B.Ed डिग्री जरूरी है। आवेदन फीस 500 रुपये (जनरल) और 250 रुपये (SC/ST/OBC) है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 8,800 ECCE एजुकेटर पदों की भर्ती निकाली है। यह पद छोटे बच्चों की देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए हैं। आवेदन 18 से 40 साल के उम्मीदवार कर सकते हैं और इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन या 2 साल का डिप्लोमा है। सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा और सैलरी 10,313 रुपये प्रति माह रहेगी। आवेदन के लिए sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7,466 LT ग्रेड टीचर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आवेदन फीस 125 रुपये (जनरल/OBC) और 65 रुपये (SC/ST) है। सैलरी 34,800 रुपये प्रति माह होगी।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 3,717 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह एक बेहतरीन अवसर है ग्रेजुएट्स के लिए। उम्र सीमा 18 से 27 साल है और सैलरी 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह होगी। चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन के लिए mha.gov.in पर जाएं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 3,181 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए भर्ती निकाली है। 10वीं पास और 18 महीने की ट्रेनिंग प्राप्त उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 5,200-20,200 रुपये प्रति माह होगी और चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली ने नॉन-फैकल्टी ग्रुप B और C के 2,300 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती तकनीशियन, क्लर्क, असिस्टेंट, फार्मासिस्ट जैसे पदों पर है। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए और सैलरी 25,500-81,100 रुपये प्रति माह तक होगी। चयन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, रेलवे ने 1,010 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को 10वीं या 12वीं के साथ ITI डिग्री होनी चाहिए। चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से होगा। यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं।
इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अगर आप भी इन अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन प्रक्रिया में देरी न करें।