मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी… और कांप उठा पूरा गांव, रक्षाबंधन पर तेंदुए ने छीन लिया 3 साल का मासूम

महाराष्ट्र के नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। 3 साल के आयुष भगत को तेंदुआ घर के सामने से उठाकर ले गया और कुछ देर बाद उसका शव मिला। रक्षाबंधन की सुबह जब पूरा देश त्योहार मना रहा था, आयुष की 9 साल की बहन ने अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। यह भावुक दृश्य देख गांव के लोग फफक पड़े। तेंदुए के बढ़ते हमलों से गांव में डर है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पूरा गांव शोक में डूबा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 August 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

Nashik: रक्षाबंधन... वो दिन जब बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में इस पवित्र त्योहार ने ऐसा ज़ख्म दे दिया, जिसे न वक्त भर पाएगा, न आंसू धो पाएंगे।

क्या हुआ था शनिवार की सुबह? 

सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह जब देशभर में राखी के रंग बिखर रहे थे, तब इस गांव में एक 9 साल की बच्ची अपने तीन साल के छोटे भाई की निर्जीव कलाई पर राखी बांध रही थी। आंखों से बहते आंसुओं के बीच कांपते हाथों से उसने राखी बांधी... और पूरा गांव फफक कर रो पड़ा।

त्योहार की पूर्व संध्या पर मातम छाया

आयुष भगत, सिर्फ 3 साल का मासूम, रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले घर के सामने खेल रहा था। तभी एक तेंदुआ आया और उसे झपटकर जंगल की ओर ले गया। परिजन दौड़े, गांव वाले इकट्ठा हुए, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव पास के झाड़ियों में मिला — नन्हा शरीर खून से लथपथ था, त्योहार की पूर्व संध्या पर मातम छा गया।

रक्षाबंधन बना उम्मीद की डोर: प्रयागराज में बाढ़ राहत शिविरों में बच्चों ने मनाया त्योहार, राखी बांधकर पेश की मिसाल

कांप उठा बहन का दिल

अगली सुबह, जब हर बहन अपने भाई को टीका कर रही थी, आयुष की बहन का जीवन ठहर गया था। लेकिन उसने रक्षाबंधन का वादा निभाया — उसने अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी। वो राखी, जो अब रक्षा नहीं कर पाएगी, लेकिन उस बहन के प्रेम की अमिट मिसाल बन गई।

डीएम अनुनय झा के निर्देशन में सुधरा हरदोई का प्रदर्शन, सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मंडल में पहला और राज्य में चौथा स्थान

शमशान घाट की ओर बढ़ती भीड़ में सन्नाटा

शमशान घाट की ओर बढ़ती भीड़ में सन्नाटा था, और आंखों से बहते आंसू बता रहे थे — राखी के दिन एक बहन का संसार उजड़ गया।

Bulandshahr News: पुलिस को मिली बड़ी जीत, दुष्यंत हत्याकांड का हुआ खुलासा; जानें चौंकाने वाली वजह

यह सिर्फ एक खबर नहीं, एक ऐसा दर्द है जो हर दिल को छू जाता है।

Top Gainer: इस डिफेंस कंपनी के शेयरों पर 12 अगस्त को रहेगी नजर, 3 साल में दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न

Location : 
  • Nashik

Published : 
  • 10 August 2025, 6:22 PM IST

Related News

No related posts found.