

नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 3 सुभाष नगर में स्थित परिषदीय विद्यालय में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डायट प्रवक्ता सुनील कुमार भारती एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बिहारी द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई।
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान का हुआ शुभारंभ
Siswa (Maharajganj): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 3 सुभाष नगर में स्थित परिषदीय विद्यालय में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डायट प्रवक्ता सुनील कुमार भारती एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बिहारी द्वारा वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर डायट प्रवक्ता भारती ने कहा कि पेड़ जीवन के आधार हैं। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का दुष्परिणाम आज हम सबको भुगतना पड़ रहा है। कभी असमय भारी बारिश के कारण बाढ़ आती है तो कभी सूखे की मार झेलनी पड़ती है। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्या उत्पन्न हो गई है। अगर हम समय रहते सचेत नहीं हुए, तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण करना है, बल्कि अपनी मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करना भी है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी उसी तरह करे जैसे अपनी मां की करता है। इससे न सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव होगा बल्कि हरियाली भी बढ़ेगी और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।
लाल बिहारी ने भी लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इस मुहिम से जुड़ें और अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चों को भी इस अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बचपन से ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बन सकें।
CM योगी के जनसभा में हंगामा! आजमगढ़ में पुलिसकर्मी ने रोका तो भड़के भाजपा नेता, जमकर हुई कहासुनी
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं इंदिरा सिंह, मिथिलेश गुप्ता, नेहा जायसवाल, प्रियंका, अवधेश सहित अन्य स्टाफ सदस्य और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधरोपण किया और यह संकल्प लिया कि वे न सिर्फ पेड़ लगाएंगे बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करेंगे।