एनसीआर के इस ढाबे पर मिलता है 1100 रुपये का पराठा, खाने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम, सब हो गए हैरान

हरियाणा के मुरथल में एक युवक ने परांठा और पानी की बोतल के लिए 1,184 रुपये का बिल सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे हड़कंप मच गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 July 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

Haryana News: हरियाणा के मशहूर मुरथल के पराठे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार स्वाद के लिए नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाले बिल की वजह से। एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल किया है, जिसमें सिर्फ एक पराठे और पानी की बोतल के लिए ₹1,184 की राशि वसूली गई। इस वायरल बिल को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं ढाबा प्रबंधन ने भी इस पूरे मामले में सफाई दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली से आया एक युवक मुरथल के "रेशम ढाबा" में पराठा खाने गया था। उसने सिर्फ एक पराठा और पानी की बोतल ऑर्डर की। खाना खत्म करने के बाद जब उसने बिल मांगा तो उसे 1,184 रुपये का बिल थमा दिया गया। युवक ने बताया कि बिल देख कर वह हक्का-बक्का रह गया और जब वेटर से सवाल किया तो उसे ढाबा मालिक से मिलने की सलाह दी गई। युवक ने जब ढाबा मालिक से संपर्क किया तो उन्हें भी यही जवाब मिला कि बिल देना होगा, छूट नहीं मिलेगी। अंत में युवक ने भुगतान किया, लेकिन इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जिसके बाद यह वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर बवाल

इस बिल की फोटो को ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने शेयर किया। एक यूजर @AShukkla ने लिखा “परांठा काफी लंबा-चौड़ा था। किसान की फसल के अलावा सब महंगा है।” कुछ ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा “इतने में तो पूरे परिवार का पेट भर जाए। ये पराठा नहीं, लग्जरी फूड आइटम है। क्या इसमें गोल्डन लेयर थी? सोशल मीडिया पर इस बिल को लेकर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आई। कुछ ने ग्राहक का पक्ष लिया तो कुछ ने कहा कि बिना पूरी जानकारी वायरल करने से भ्रम फैलता है।

ढाबा प्रबंधन की सफाई

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो रेशम ढाबा के मैनेजर मंगत मालिक ने सामने आकर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, “यह कोई साधारण पराठा नहीं था। यह 21 इंच का स्पेशल पराठा था, जिसमें 6 तरह की सब्जियां, रायता, सलाद, खीर, गुलाब जामुन और 4 पापड़ शामिल थे। इसे 5-6 लोगों ने मिलकर खाया। यह एक तरह की थाली है, न कि सिर्फ पराठा। मैनेजर ने आगे बताया कि ग्राहक ने बिल पर 20% डिस्काउंट की मांग की, लेकिन जब डिस्काउंट नहीं मिला तो उसने जानबूझकर बिल को अधूरी जानकारी के साथ वायरल कर दिया।

स्वाद, परांठे और हाईटेक ढाबों का हब

हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित मुरथल दिल्ली और आस-पास के राज्यों के लोगों के लिए एक लोकप्रिय खानपान स्थल है। यहां के ढाबों में मिलने वाले बड़े-बड़े और स्वादिष्ट परांठे देशभर में मशहूर हैं। रेशम ढाबा, अमरीक सुखदेव और गुलशन ढाबा जैसे प्रतिष्ठान यहां के खाने के शौकीनों की पहली पसंद हैं।

परांठा नहीं, पूरा फुल मील

इस वायरल बिल ने मुरथल के ढाबों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि पहली नजर में बिल चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन ढाबे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह केवल एक परांठा नहीं, बल्कि फुल मील थाली जैसा व्यंजन था। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी पूरी सच्चाई जानना जरूरी है, वरना अधूरी जानकारी से भ्रम फैलता है और प्रतिष्ठानों की छवि प्रभावित होती है।

Location : 

Published :