हिंदी
महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न सिर्फ प्रशिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता परखी गई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने किया औचक निरीक्षण
Maharajganj: महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न सिर्फ प्रशिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता परखी गई, बल्कि प्रशिक्षणरत नव आरक्षियों (रिक्रूट्स) के मनोबल को भी ऊंचा किया गया। यह आयोजन पुलिसिंग के भविष्य को सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले RTC परिसर की व्यवस्था देखी और वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के साथ संवाद किया। उन्होंने रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा कोई साधारण पेशा नहीं, बल्कि यह समाज की सुरक्षा और न्याय की रक्षा का महान उत्तरदायित्व है। उन्होंने रिक्रूट्स को अनुशासन, ईमानदारी और जनकल्याण के मूल मंत्रों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
SP ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया, जिसमें शारीरिक दक्षता, परेड, हथियार संचालन, कानून की जानकारी और मानवाधिकार से जुड़ी शिक्षा शामिल थी। उन्होंने प्रशिक्षकों से भी बातचीत कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता और नव आरक्षियों की तैयारियों की जानकारी ली। SP ने कहा कि रिक्रूट्स को आज के समय की चुनौतियों के अनुरूप तकनीकी दक्षता, संवेदनशील पुलिसिंग, साइबर अपराध की समझ और जन संवाद में दक्षता की आवश्यकता है।
संवाददाता के अनुसार अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने रिक्रूट्स को बताया कि एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपकी हर गतिविधि समाज के लिए एक उदाहरण बन सकती है, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कार्य करें।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की अन्य व्यवस्थाओं का भी गहनता से जायजा लिया। इस दौरान कार्यालय, आवासीय परिसर, बैरक, शस्त्रागार सहित अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का निरीक्षण किया गया। जहां कमियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि पुलिस कर्मियों के चरित्र निर्माण का आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बल की मजबूती, अनुशासन और सेवा भावना ही जन विश्वास को मजबूत करती है।