

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर के माधोपुर टोला निवासी 25 वर्षीय युवक अंकित की सड़क हादसे में घायल होने के करीब 45 दिन बाद सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक युवक (फाइल फोटो)
Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर के माधोपुर टोला निवासी 25 वर्षीय युवक अंकित की सड़क हादसे में घायल होने के करीब 45 दिन बाद सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित 6 जून को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक को गंभीर चोटें आई थीं। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए एक निजी
लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां वह बीते 45 दिनों से जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। आखिरकार सोमवार देर रात उसकी सांसें थम गईं।
बताया जा रहा है कि मृतक अंकित हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों में अपने गांव आया था। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। ऐसे में उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरा आघात दिया है। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं।
पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अब युवक की मौत के बाद मुकदमे में धारा 304ए सहित अन्य सुसंगत धाराएं जोड़ी जा रही हैं। मृतक का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Beta feature