JK Earthquake: कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर, जानें तीव्रता?

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। गुरुवार (21 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 August 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। गुरुवार (21 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इस बारे में जानकारी दी।

कश्मीर घाटी में गुरूवार की दोपहर को उस समय लोगों में डर फैल गया गया, जब भूकंप के झटकों से जमीन हिलने लगी। कुछ ही पल में भूकंप शांत हो गया। भूकंप में किसी प्रकार के जान माल के नुक्सान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में था।

भूकंप आज दोपहर लगभग 1.40 बजे के करीब आया। उस समय लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। जैसे ही जमीन हिली,लोगों में भय फैल गया। कई लोग उसी समय अपन घर-दुकान और कार्यालय से बाहर खुले स्थान की तरफ भागे। सड़क पर कई जगह वाहन भी रुक गए। कुछ ही देर में झटके बंद हो गए। लेकिन लोगो के चेहरों पर काफी देर तक भयभीत रहे।

इस बीच,राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि गुरुवार दोपहर घाटी में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके वादी के विभिन्न इलाकों में महसूस किए गए हैं। भूकंप का झटका 13:41:33 बजे दर्ज किया गया, जिसका अक्षांश 34.68 उत्तर, देशांतर 74.39 पूर्व और गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा था।

भूकंप क्यों आते हैं?

आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।

दो दिन में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को भी डोडा जिले में भी भूकंप के झटके आए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी। हालांकि इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।

Location :