

iPhone 17 Pro Max और Galaxy Z Fold 7 टेक वर्ल्ड के दो सबसे दमदार स्मार्टफोन हैं। दोनों में बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम कैमरा सेटअप दिए गए हैं। जानें फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के आधार पर किसका पलड़ा भारी है।
टेक वर्ल्ड के दो सबसे दमदार स्मार्टफोन
New Delhi: स्मार्टफोन की दुनिया में इस वक्त सबसे चर्चित मुकाबला Apple के iPhone 17 Pro Max और Samsung के Galaxy Z Fold 7 के बीच देखने को मिल रहा है। दोनों कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप मॉडल्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा है। एक तरफ iPhone 17 Pro Max की प्री-बुकिंग ज़ोरों पर है, वहीं दूसरी ओर Fold 7 अपनी यूनिक फोल्डेबल डिज़ाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के चलते लोगों को आकर्षित कर रहा है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन्स अलग-अलग अनुभव देने का दावा करते हैं। iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो ProMotion टेक्नोलॉजी और 1Hz-120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन पर 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है जो विजिबिलिटी को बेहतर बनाती है।
जानें फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलती है जो 2600 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा 6.5 इंच की कवर स्क्रीन भी है जो फोन को फोल्ड करते समय इस्तेमाल की जा सकती है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 और Ceramic Shield का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो iPhone 17 Pro Max में A19 Pro Bionic चिपसेट है जिसमें वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है ताकि हीटिंग कंट्रोल रहे। दूसरी तरफ, Samsung Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बेहतर प्रदर्शन करता है। हालांकि, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के मामले में Apple का A19 चिप आगे दिखता है।
कैमरा सेक्शन में भी दिलचस्प मुकाबला है। iPhone 17 Pro Max में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 8x ऑप्टिकल और 40x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट मिलता है। वहीं Galaxy Z Fold 7 में 200MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस मौजूद हैं। इसमें दो अतिरिक्त 10MP कैमरे भी हैं- एक कवर स्क्रीन पर और दूसरा फोल्डेबल स्क्रीन के अंदर।
बैटरी की बात करें तो दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Apple का दावा है कि iPhone 17 Pro Max एक बार चार्ज करने पर 39 घंटे तक का बैकअप दे सकता है, जबकि Samsung Fold 7 भी रेगुलर यूज में अच्छा परफॉर्म करता है।
कीमत की बात करें तो iPhone 17 Pro Max का 256GB वेरिएंट 1,49,900 रुपये से शुरू होता है और 2TB मॉडल 2,29,900 रुपये में मिलता है। वहीं, Galaxy Z Fold 7 का 12GB/256GB मॉडल 1,74,999 रुपये से शुरू होता है और हाई-एंड वर्जन की कीमत 2,16,999 रुपये है।
Tech News: Vivo अक्टूबर में लॉन्च करेगा दमदार कैमरे वाला फोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत
अगर आप कैमरा क्वालिटी, बैटरी लाइफ और iOS इकोसिस्टम को प्राथमिकता देते हैं, तो iPhone 17 Pro Max आपके लिए बेहतर रहेगा। वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर और मल्टीटास्किंग है, तो Galaxy Z Fold 7 ज्यादा आकर्षक ऑप्शन हो सकता है।