Tech News: Vivo अक्टूबर में लॉन्च करेगा दमदार कैमरे वाला फोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने नए कैमरा सेंट्रिक फोन Vivo X300 Series को अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल X300 और X300 Pro शामिल होंगे। दमदार प्रोसेसर, Zeiss कोटिंग कैमरा और शानदार इमेजिंग तकनीक के साथ यह फोन iQOO 13 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 August 2025, 12:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने प्रीमियम कैमरा स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक्स के मुताबिक Vivo X300 Series को अक्टूबर में चीन में पेश किया जाएगा और इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। यह नई सीरीज Vivo X200 सीरीज की जगह लेगी। खास बात यह है कि इस बार केवल दो मॉडल X300 और X300 Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

दमदार चिपसेट और कैमरा अपग्रेड

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा पर Zeiss कोटिंग मिलेगी, जिससे लो-लाइट और हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी में और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है। Vivo ने पहले ही घोषणा की थी कि वह अपने नए स्मार्टफोन्स में 50MP Sony LYT828 सेंसर और 200MP Samsung सेंसर का इस्तेमाल करेगी। Sony का यह सेंसर Hybrid frame-HDR सपोर्ट करेगा, जो तस्वीरों में और अधिक डिटेल और बैलेंस्ड एक्सपोजर देगा।

Zeiss coating on camera (Img: Google)

कैमरा पर Zeiss कोटिंग (Img: Google)

इसके अलावा, Vivo अपने खास VS1 और V3+ इमेजिंग चिप्स का इस्तेमाल करने जा रहा है, जिससे तस्वीरों और वीडियोज की क्वालिटी और भी बेहतर हो जाएगी। यह अपग्रेड खासकर उन यूजर्स को आकर्षित करेगा जो स्मार्टफोन को कैमरा-केंद्रित डिवाइस के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

Tech News: Pixel 10 की एंट्री से Pixel 9 सीरीज की कीमतों में जबरदस्त कटौती, जानें कहां मिल रही सबसे बड़ी डील

संभावित कीमत

Vivo X200 की शुरुआती कीमत भारत में करीब ₹65,999 रखी गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Vivo X300 Series की शुरुआती कीमत करीब ₹69,999 हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान है और कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Tech News: आ गया Instagram का नया फीचर, दोस्तों की लोकेशन अब दिखेगी Live; जानें कैसे करेगा काम

iQOO 13 से होगी सीधी टक्कर

बाजार में Vivo X300 का मुकाबला सीधे तौर पर iQOO 13 से होने वाला है। iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K LTPO AMOLED 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite+ प्रोसेसर और 6,150mAh की बैटरी 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा, इसमें 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारत में यह फोन ₹57,995 की कीमत पर उपलब्ध है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 August 2025, 12:33 PM IST