Haridwar: रोशनाबाद पुलिस लाइन में विश्वकर्मा पूजा, शस्त्रों और वाहनों की हुई पूजा

विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर हरिद्वार स्थित रोशनाबाद पुलिस लाइन में  विश्वकर्मा जयंती मनायी गई। इस मौके पर पुलिस विभाग ने भव्य पूजा-अर्चना और शस्त्र पूजन का आयोजन किया।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 17 September 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

Haridwar: विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर हरिद्वार स्थित रोशनाबाद पुलिस लाइन में  विश्वकर्मा जयंती मनायी गई।  इस मौके पर पुलिस विभाग ने भव्य पूजा-अर्चना और शस्त्र पूजन का आयोजन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग निर्धारित परंपरा और संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा में भाग लिया।

एसएसपी डोभाल क्वार्टर गार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ विभाग में प्रयुक्त अस्त्र-शस्त्रों, उपकरणों और साधनों का पूजन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

उन्होंने जनपद हरिद्वार में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग न केवल अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि परंपराओं और श्रद्धा को भी सम्मान देता है।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सहित पुलिस विभाग के अनेक राजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा और अस्त्र-शस्त्रों की पूजा कर उनके प्रति आस्था व्यक्त की।

पूजा समारोह का विशेष आकर्षण यह रहा कि पुलिस विभाग ने इसे केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित न रखते हुए इसे अपने पेशेवर मूल्यों से भी जोड़ा। शस्त्र पूजन से यह संदेश दिया गया कि पुलिस बल अपने अस्त्र-शस्त्रों और उपकरणों को सिर्फ कार्य का साधन नहीं मानता, बल्कि उन्हें शक्ति, सुरक्षा और अनुशासन का प्रतीक मानकर सम्मान भी करता है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन का माहौल उल्लासपूर्ण और श्रद्धामय बना रहा। पूजा स्थल पर धार्मिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे और पुलिसकर्मी पूर्ण आस्था और निष्ठा के साथ पूजा में शामिल हुए। पुलिस परिवार के बीच इस दिन को विशेष बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता दिखाई दी।

जनपद के अन्य थाना परिसरों और फायर स्टेशनों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। यहां पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा कर विभाग की अखंड शक्ति और सामूहिक भावना का परिचय दिया।

विश्वकर्मा जयंती का यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस विभाग अपने कार्य में प्रयुक्त हर साधन और उपकरण को अनुशासन और परंपरा के साथ जोड़कर देखता है। इस मौके पर पुलिस परिवार ने आपसी एकता और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए सुख-समृद्धि की सामूहिक कामना क

Location :