खाद्य विभाग की दबिश से मचा हड़कंप! पनियरा में धड़ाधड़ गिरीं दुकानों की शटरें, दुकानदार फरार

पनियरा कस्बे में खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों से सैंपल लिए हैं और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Maharajganj: महराजगंज के नगर पंचायत पनियरा में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जैसे ही खबर फैलने लगी कि खाद्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंची है, दुकानदारों ने अपने शटर बंद कर दिए और दुकानें खाली छोड़कर गायब हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस छापेमारी का असर बाजार में भी दिखा, जहां ग्राहकों और राहगीरों की संख्या बढ़ने के बावजूद अधिकांश दुकानों के शटर बंद थे। इस दौरान लोग हैरान और परेशान हो गए, क्योंकि त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोग निराश होकर लौट गए।

विभाग ने कई दुकानों पर की छापेमारी

स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस दौरान पनियरा कस्बे में कई दुकानों पर छापेमारी की। इस अभियान के तहत फूड इंस्पेक्टर के.के. उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम ने पनीर और मिल्क केक के सैंपल लिए, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग की टीम ने इस अभियान को त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया था।

त्योहारी सीज़न में बढ़ जाती है मिलावट

फूड इंस्पेक्टर के.के. उपाध्याय ने बताया कि "त्योहारों के समय मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। इसीलिए विभाग ने पूरे जनपद में सख्त निगरानी शुरू कर दी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

दुकानदारों को छापेमारी का पहले से था अंदेशा

हालांकि, कुछ दुकानदारों का कहना था कि उन्हें विभाग की छापेमारी का पहले से अंदेशा था, इसलिए उन्होंने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। लेकिन इस तरह की अफरा-तफरी और अचानक से दुकानों के बंद होने पर स्थानीय लोग सवाल उठाने लगे कि क्या दुकानदारों की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं?

सोचने पर मजबूर हुए ग्रामीण

ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहारों के दौरान लोग मिठाई, पनीर और अन्य खाद्य उत्पादों की खरीदारी करते हैं, लेकिन इस तरह के घटनाक्रम ने ग्राहकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें शुद्ध और असली उत्पाद मिल रहे हैं या फिर कहीं न कहीं मिलावट का खतरा है। आगामी दिनों में विभाग द्वारा की जाने वाली जांच और कार्रवाई से यह स्पष्ट होगा कि वास्तव में किस स्तर तक मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार हो रहा है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 August 2025, 10:09 AM IST