हिंदी
जनपद के चौक बाजार थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्वयं मौजूद रहकर जनसुनवाई की। इस दौरान उपस्थित नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई
Maharajganj: जनपद के चौक बाजार थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्वयं मौजूद रहकर जनसुनवाई की। इस दौरान उपस्थित नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनसुनवाई के दौरान कुल दो मामले सामने आए, जिनमें एक प्रकरण कम्हारिया कला तथा दूसरा प्रकरण चौक क्षेत्र से संबंधित था। जिलाधिकारी ने इन दोनों मामलों को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजने का निर्देश दिया और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का मूल उद्देश्य यही है कि आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान हो ताकि उन्हें बार-बार चक्कर न काटना पड़े।
गोरखपुर जिले में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने जनसुनवाई और पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थानों का वातावरण ऐसा बनाया जाए, जहां आम नागरिक निर्भय होकर अपनी समस्याएं रख सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक संवेदनशील और जवाबदेह बनाना अब समय की आवश्यकता है, ताकि जनता का विश्वास कायम रहे और कानून व्यवस्था को मजबूती मिले।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि थानों में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति न्याय की उम्मीद लेकर आता है, इसलिए उसका स्वागत संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए। पीड़ितों की शिकायतों का निष्पक्ष, समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
Mainpuri में समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण दिवस, तेज प्रताप यादव का बयान आया सामने
इस अवसर पर चौक बाजार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में आए दोनों मामलों में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम को निर्देशानुसार मौके पर भेजा गया है और संबंधित प्रकरणों का समाधान प्रक्रिया में है। थाना समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य, सीओ अनुज सिंह, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोरखपुर में अपहरण का सनसनीखेज मामला, 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 3 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में धराए