

सरकार दिवाली से पहले EPFO 3.0 के तहत PF निकासी को एटीएम और UPI के माध्यम से संभव बनाने की तैयारी में है। इस फैसले को 10‑11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में फाइनल किया जाएगा।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10‑11 अक्टूबर को प्रस्तावित बैठक में फाइनल किया जाएगा कि EPFO 3.0 के अंतर्गत पीएफ (Provident Fund) का पैसा एटीएम या UPI के माध्यम से कब से निकाला जा सकेगा। यह सुविधा लंबे समय से मांग में है और दिवाली से पहले इसे लागू करने की संभावना जताई जा रही है।
EPFO 3.0 एक नया डिजिटल प्लेटफार्म है जिसे EPFO सेवाओं को बैंक‑स्तर की सुविधाएँ देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसमें एटीएम कार्ड के जरिये PF निकालना, UPI के माध्यम से निकासी, मोबाइल एप से क्लेम स्थिति देखना, खाते की जानकारी अपडेट करना आदि शामिल होंगे।
EPFO 3.0 की बैठक 10‑11 अक्टूबर को
मार्च‑जून 2025 के बीच इस प्लेटफार्म के रोल‑आउट की योजना थी। लेकिन तकनीकी और प्रक्रियात्मक तैयारियों के कारण इसमें कुछ देरी हुई है। सूत्रों की मानें तो EPFO जल्द ही 8 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को यह सुविधा देना चाहता है।
जून 2025 में लॉन्च की बात कही गई थी कि EPFO 3.0 के तहत ATMs और UPI से PF निकासी शुरू हो सकती है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि नियमों का पूरा अमल कब से होगा। अब 10‑11 अक्टूबर की बैठक को इस बदलाव को फाइनलाइज करने का समय माना जा रहा है। बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिवाली से पहले यह सुविधा शुरू हो पाएगी या नहीं।
हर PF सब्सक्राइबर को यह सुविधा तुरंत नहीं मिलेगी; खाते की स्थिति, केवाईसी (KYC) अपडेट, UAN से बैंक खाते का लिंक आदि जरूरी होंगे।
एक एटीएम‑कार्ड जारी होगा जो PF खाते से लिंक होगा। इसके जरिये ATM से पैसा निकाला जा सकेगा। UPI के मामले में भी खाते से UPI लिंक ज़रूरी होगा।
संभव है कि निकासी की सीमा निर्धारित हो- जैसे कि कुल PF राशि का एक हिस्सा ही एटीएम/UPI से निकाला जा सके; पूरा PF निकालना आसान नहीं होगा।
UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब नहीं कर पाएंगे ये ट्रांजैक्शन, NPCI ने जारी किया नया नियम
दिवाली से पहले EPFO 3.0 के जरिये PF राशि एटीएम‑कार्ड और UPI माध्यम से निकालने की सुविधा मिलने की पूरी संभावना है, खासकर अगर 10‑11 अक्टूबर की बैठक में आवश्यक निर्णय लिए जाते हैं। अगर सब कुछ योजना अनुसार हुआ, तो इस सुविधा से लाखों PF सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी।