ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हुआ जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण

आगामी चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार नजर आ रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के स्ट्रांग रूम और वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 July 2025, 5:21 PM IST

Maharajganj News: आगामी चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार नजर आ रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के स्ट्रांग रूम और वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, मशीनों के रखरखाव, और अन्य व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और निगरानी का विशेष ध्यान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत और चिन्हित अधिकारियों और कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा और रख-रखाव भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मानकों और दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे।

सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति का जायजा

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, नियंत्रण कक्ष की स्थिति, विद्युत आपूर्ति और जनरेटर बैकअप की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहना चाहिए और उनकी निगरानी भी लगातार होती रहनी चाहिए। उन्होंने कैमरों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

निर्धारित मानकों का पालन और कार्मिकों की ड्यूटी

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रोस्टर के अनुसार कार्मिकों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक स्तर पर निर्धारित मानकों का अनुपालन किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा और भंडारण व्यवस्था से संबंधित मासिक निरीक्षण रिपोर्ट जुलाई 2024 के प्रारूप में प्रस्तुत की जाए।

अन्य अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान अपर उपजिलाधिकारी श्री शैलेंद्र गौतम, रामकेर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों को सराहा और भविष्य में इस दिशा में और सुधार लाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।

इस निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया। यह कदम चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 July 2025, 5:21 PM IST