Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya Accident: एक पल में उजड़ गया परिवार, औरैया के फरीदपुर में दर्दनाक मंजर

औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरीदपुर में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के रहने वाले मनोज कुमार कुशवाहा (35 वर्ष) पुत्र भरत सिंह की कच्चे मकान की छत गिरने से मौत हो गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Auraiya Accident: एक पल में उजड़ गया परिवार, औरैया के फरीदपुर में दर्दनाक मंजर

Auraiya: औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरीदपुर में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के रहने वाले मनोज कुमार कुशवाहा (35 वर्ष) पुत्र भरत सिंह की कच्चे मकान की छत गिरने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार अपनी 60 वर्षीय मां सुखदेवी और 20 वर्षीय बहन रचना के साथ घर के अंदर सो रहे थे। अचानक देर रात मकान की जर्जर छत भरभराकर गिर गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शुरू किया बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला।

औरेया: तहसील दिवस पर जिलाधिकारी व एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

मनोज की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिसके चलते उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से औरैया के 50 शैय्या अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मां और बहन को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

औरेया जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम

मनोज कुमार की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहन बेसुध हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मकान की छत बहुत पुरानी और जर्जर थी। ऊपर से पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने उसकी हालत और कमजोर कर दी थी, जिससे यह हादसा हुआ।

औरेया पुलिस ने होटल में बिछाया जाल; चापड़ से हमला करने वाला गिरफ्तार

सीओ सिटी का बयान

सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया था। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जर्जर मकानों की जांच कर उचित कदम उठाएगा।

Exit mobile version