Weather Update: देश में मौसम के दो चेहरे; कहीं राहत की आस, कहीं बारिश ने मचाई तबाही

दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं पहाड़ी और मध्य भारत के राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। आइए जानते हैं आज देशभर में मौसम का हाल और आगामी पूर्वानुमान।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 July 2025, 7:16 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून के इस दौर में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है और हल्की बारिश भी गर्मी को कम करने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश आफत बनकर टूटी है।

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ी उमस

राजधानी दिल्ली में मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, अब तक हुई बारिश से न तो तापमान में ज्यादा गिरावट आई है और न ही लोगों को गर्मी से खास राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ज़्यादातर जगहों पर और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में बारिश की सुस्त चाल

उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में खासकर पश्चिमी भागों में बारिश की कमी से गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। पूर्वी यूपी में भी छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि विभाग ने 26 जुलाई से भारी बारिश के संकेत दिए हैं, जिससे किसानों और आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी में बिजली चमकने और तेज गर्जना की चेतावनी जारी की गई है।

light rain brought relief

हल्की बारिश से मिली राहत

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

उत्तराखंड में मानसून इस समय अपने प्रचंड रूप में है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण टिहरी जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है।

मध्य और पश्चिम भारत में भी बारिश से बढ़ी मुसीबतें

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है।

Location : 

Published :