Weather Update: देशभर में मानसून का कहर, कहीं बाढ़ से बिगड़े हालात तो कहीं बारिश ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देशभर में मानसून सक्रिय है। कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हालात बेहद गंभीर हैं, जबकि दिल्ली में अगस्त महीने में 15 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 August 2025, 7:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि इस समय देशभर में मानसून काफी सक्रिय है और कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं सामने आ रही हैं। अब तक दर्ज आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अगस्त महीने में 399.8 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक है। यह 2010 के बाद से सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त महीना है।

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात

पंजाब के कई जिलों में बाढ़ से स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। फिरोजपुर के हुसैनीवाला में सात फीट तक पानी भरने से सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है। फाजिल्का जिले में बाढ़ग्रस्त 14 गांवों को जोड़ने वाले एकमात्र पुल पर पानी भर गया है जिसके चलते आवाजाही बंद करनी पड़ी। वहीं अमृतसर के अजनाला कस्बे में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं और बाढ़ का पानी कस्बे तक पहुंच गया है। तरनतारन और कपूरथला जिले भी प्रभावित हुए हैं।

Rivers in spate (Img: Google)

नदियां उफान पर (Img: Google)

गुरदासपुर और पठानकोट जिले में रावी नदी का जलस्तर कम होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन कई लोग अब भी पानी में फंसे हुए हैं। सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। शुक्रवार को 7,200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों को राहत कार्य और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

हरियाणा में नदियां उफान पर

हरियाणा के अंबाला में टांगरी नदी और यमुनानगर में सोम नदी उफान पर हैं। टांगरी के किनारे बसे लगभग 45 कॉलोनियों और गांवों में पानी घुस गया है। एसडीआरएफ की टीम ने 100 से ज्यादा बच्चों और परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षा के मद्देनजर कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी के हालात का जायजा लिया।

राजस्थान में जानलेवा बारिश

राजस्थान में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। चितौड़गढ़ जिले में बगू की रूपारेल नदी में एक ही परिवार के पांच लोग बह गए, जिनमें से तीन को बचा लिया गया जबकि दो की तलाश जारी है। झुंझुनूं जिले में भी पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। ब्यावर में तालाब में नहाने गईं दो बहनों की भी डूबकर मौत हो गई।

Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा; IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान सरकार के अनुसार पिछले एक महीने में बारिश और उससे जुड़े हादसों में 130 शव पानी से बाहर निकाले गए हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीमों ने 856 से अधिक लोगों की जान बचाई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 August 2025, 7:34 AM IST