दिल्ली-NCR में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा: 15 साल का टूटा रिकॉर्ड, जानें कब तक होगी बारिश?

दिल्ली-NCR में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान को पीछे छोड़ते हुए जोरदार बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और अब 10 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 September 2025, 7:23 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज इस समय पूरी तरह से बिगड़ चुका है। जहां भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 सितंबर से हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं हकीकत इससे कहीं ज्यादा रही। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दिल्ली-NCR में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान को पीछे छोड़ते हुए जोरदार बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और अब 10 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

बाढ़ और भूस्खलन ने देशभर में मचाई तबाही: कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रलय जैसी स्थिति, कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली की रफ़्तार थमी

दिल्ली वासियों को अचानक आई इस मूसलधार बारिश ने चौंका दिया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान जहां गलत साबित हुआ, वहीं लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ऑफिस जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच सके, स्कूलों में उपस्थिति प्रभावित हुई और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर पानी भर जाने से जगह-जगह ट्रैफिक ठप रहा।

15 वर्षों का रिकॉर्ड टुटा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के अनुसार इस बार दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 15 वर्षों में इतनी ज्यादा वर्षा दर्ज नहीं की गई थी, जितनी अभी हो रही है। हालांकि, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में बारिश सामान्य रही है।

Delhi NCR Flood: दिल्ली में बाढ़ का कहर! सड़कें बनी स्वीमिंग पूल, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

बारिश का सिलसिला 10 सितंबर तक जारी रहेगा

डॉ. जेनामणि ने यह भी स्पष्ट किया कि यह बारिश का सिलसिला 10 सितंबर तक जारी रहने वाला है। बीच-बीच में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी पड़ेंगी। मौसम का यह मिला-जुला स्वरूप दिल्ली-NCR में बना रहेगा। कुछ समय के लिए धूप भी निकलेगी, लेकिन बारिश की रुक-रुक कर वापसी होगी। इसके चलते तापमान में भी हल्का इजाफा देखने को मिलेगा और यह 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

कब तक रहेगा ऐसा मौसम?

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 10 सितंबर तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं, उसके बाद ही किसी स्पष्ट बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और आने वाले दिनों में नया अपडेट जारी किया जाएगा।

Location :