Live Now

आज की ताज़ा खबरें Live: बलूचिस्तान में IED विस्फोट, 5 पाकिस्तानी सैनिक शहीद, यहां जानें 15 सिंतबर की पल-पल की अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे। वे 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट, नई रेलवे लाइन और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट मिनट-दर-मिनट मिलेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 15 Sep 2025 03:05 PM (IST)

      बलूचिस्तान में IED विस्फोट, पाकिस्तानी सेना के 5 जवान शहीद

      बलूचिस्तान के मंड जिले में हुए एक IED विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। यह धमाका शंड इलाके में एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया। मारे गए सैनिकों में कैप्टन वकार काकर, नायक जुनैद, नायक इस्मत, लांस नायक खान मुहम्मद और सिपाही जहूर शामिल हैं। विस्फोट के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, और पाकिस्तानी सेना ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

    • 15 Sep 2025 01:46 PM (IST)

      पूर्णिया दौरे को लेकर पीएम मोदी का शेड्यूल

      पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा कुछ इस प्रकार रहेगा।
      1. 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर आगमन।
      2. 2:30 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन।
      3. 3:30 से 4:45 बजे तक जनसभा, शिलान्यास और उद्घाटन।
      4. 5:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना।

    • 15 Sep 2025 01:02 PM (IST)

      पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा, दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर विरोध

      जहां एक तरफ पीएम मोदी पूर्णिया जिले का दौरा करने वाले हैं, वहीं दूसरी और प्रदेश की राजधानी पटना की सड़कों पर अभ्यर्थी दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में हंगामा कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने हाथों में झंडा लेकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    • 15 Sep 2025 12:34 PM (IST)

      यहां जानें बिहार में आज क्या-क्या योजनाएं होंगी लॉन्च

      1. 40,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात
      2. पूर्णिया एयरपोर्ट- नया टर्मिनल और पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत।
      3. जोगबनी से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत।
      4. सहरसा से अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत।
      5. भागलपुर के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट थर्मल पावर का शिलान्यास।
      6. कोसी-मेची लिंक परियोजना- शिलान्यास और पहले चरण की शुरुआत।
      7. 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश।
      8. अररिया से गलगलिया तक नई रेल लाइन का उद्घाटन।
      9. कटिहार, भागलपुर और दरभंगा में नई पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास।
      10. विक्रमशिला से कटारेह तक नई रेल लाइन का निर्माण।

    • 15 Sep 2025 12:26 PM (IST)

      बिहार में पीएम मोदी के स्वागत की उमंग, लोगों ने की तारीफ

      प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले बिहार के लोग उत्साहित हैं। लोग इसे राज्य के लिए फायदेमंद मानते हैं और पीएम मोदी को एक अद्वितीय नेता बताते हैं। उनका कहना है कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, क्योंकि बिहार हमेशा प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में रहा है।

    • 15 Sep 2025 12:00 PM (IST)

      तेजस्वी यादव का एक और तंज: क्या PM सिर्फ वोट के लिए आ रहे हैं बिहार?

      पटना में प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वह सिर्फ वोट के लिए बिहार आ रहे हैं? उन्होंने मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार पर कार्रवाई की उम्मीद जताई और इसे 'जंगलराज' करार दिया।

    • 15 Sep 2025 10:42 AM (IST)

      तेजस्वी का तंज: जुमलों से पहले ज़मीनी हकीकत देखें पीएम मोदी

      पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जुमलों की बारिश करने से पहले सभा स्थल के पास की टूटी सड़कों, शिक्षक विहीन स्कूलों और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें और स्थानीय जनसमस्याएं भी सुनें।

    • 15 Sep 2025 10:35 AM (IST)

      पूर्णिया में ट्रैफिक प्लान में बदलाव, भारी वाहन बैन

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्णिया पुलिस ने बताया कि आज रात 10 बजे तक भारी व्यावसायिक वाहनों की जिले में एंट्री बैन रहेगी। शहर में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं और पूर्णिया आने वाली यात्री बसों पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है।

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां वे 36,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान करेंगे। इसके साथ ही नई रेलवे लाइन और ट्रेन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके साथ ही पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। यहां आपको राजनीति, नीति, प्रशासन, समाज और देश-दुनिया से जुड़ी हर अहम खबर मिनट-दर-मिनट मिलेगी सिर्फ एक क्लिक पर।

Location :