शादी के मंडप में दुल्हन ने खोला लैपटॉप, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी, देश में छिड़ गई बहस

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक दुल्हन मंडप में ही लैपटॉप खोलकर ऑफिस का काम निपटाती नजर आ रही है। इस तस्वीर को लेकर वर्क-लाइफ बैलेंस से लेकर ‘राइट टू डिस्कनेक्ट’ तक पर बहस छिड़ गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 December 2025, 1:44 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग हैरान है। इस तस्वीर को देखकर लोग तरह-तरह के कमैंट कर रहे हैं। इस तस्वीर ने इस पर बहस को और भी तेज कर दिया है। दरअसल एक दुल्हन शादी के मंडप में ही लैपटॉप खोलकर बैठी है और ऑफिस का काम निपटा रही है।

सोशल मीडिया में वायरल हुई इस तस्वीर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि यह काम के प्रति समर्पण है या काम का बोझ।

मंडप में दुल्हन ने सबको चौंकाया

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन पूरे शादी के जोड़े में सजी-धजी मंडप में बैठी है, लेकिन उसके सामने लैपटॉप खुला हुआ है। वह शादी की रस्मों के बीच अपने ऑफिस का काम करती नजर आ रही है। आमतौर पर शादी को जिंदगी के सबसे खास और यादगार पलों में गिना जाता है, ऐसे में मंडप में बैठकर काम करना लोगों को चौंका रहा है। हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर शादी जैसे मौके पर भी काम करना क्यों जरूरी हो गया।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन  

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई। कई यूजर्स ने गौरी के समर्पण और प्रोफेशनल जिम्मेदारी की जमकर तारीफ की, कुछ लोगों का कहना था कि जब फाउंडर्स खुद इतनी मेहनत करते हैं, तभी कोई स्टार्टअप मजबूत बन पाता है।

देश के वर्किंग कल्चर को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है। कुछ लोग इसे काम के प्रति समर्पण बता रहे हैं, तो कुछ इसे हद से ज्यादा काम का दबाव मान रहे हैं।

थाना गेट पर रील बनाना पड़ा भारी? उरुवा थाना गेट की वायरल रील से मचा हड़कंप, पुलिस की सख्ती के बाद बढ़ी हलचल

वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इस तस्वीर को गलत बताया। उनका कहना था कि काम कितना भी जरूरी क्यों न हो, शादी जैसे जीवन के सबसे अहम और निजी पल में काम करना सही नहीं है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे अपने करियर को लेकर गंभीर हैं, लेकिन निजी जिंदगी की खुशियों की कीमत पर नहीं।

दरअसल मेहुल अग्रवाल ने X पर अपनी बहन और कंपनी की को-फाउंडर गौरी अग्रवाल से जुड़ा यह पल शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस को हवा दे दी।मेहुल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोग स्टार्टअप लाइफ को अक्सर बहुत रोमांटिक अंदाज में देखते हैं, लेकिन इसकी हकीकत कहीं ज्यादा कठिन होती है।

क्या सच में कुत्ते डरते हैं लाल बोतल से? कानपुर में वायरल हुआ नया ट्रेंड, देखें Video

अपनी बात समझाने के लिए उन्होंने बहन की शादी की यह तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि शादी की रस्म पूरी होने के महज 10 मिनट बाद ही गौरी को KoyalAI के एक गंभीर तकनीकी बग को ठीक करना पड़ा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 1:44 PM IST