Terror Action: बड़ी आतंकी वारदात की थी तैयारी! जम्मू से 19 साल का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, रियासी निवासी साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था। साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में नाके पर पकड़ा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 November 2025, 4:39 AM IST
google-preferred

Jammu: जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मोहम्मद साजिद (19) को गिरफ्तार किया है। साजिद मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश हासिल कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया। साजिद से पूछताछ के आधार पर जम्मू में कई जगह छापे मारे गए।

पुलिस के अनुसार, रियासी निवासी साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था। साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में नाके पर पकड़ा। उसके खिलाफ बाहु फोर्ट थाने में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बड़ी आतंकी वारदात की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि मोहम्मद साजिद जम्मू में एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। वह पाकिस्तान और कुछ नंबरों के साथ संपर्क में था। पुलिस इसका कनेक्शन सीमा पार से है। उसने साझा की है। अन्य देशों के विशिष्ट फोन पता लगा रही है कि कब से अभी तक क्या-क्या जानकारी उसने साझा की है।

युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा था 

जम्मू को दहलाने का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार मोहम्मद साजिद युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथी भी बना रहा था। आतंकी साजिशों के राज उगलवाने के लिए पुलिस ने वीरवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जम्मू में कई जगह छापे भी मारे हैं।

19 साल का मोहम्मद साजिद रियासी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में एक नाके पर पकड़ा था। इस संबंध में जम्मू के बाहु फोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकी गतिविधियों से संबंधित बीएनएस की धारा 113(3) के तहत मामला दर्ज हुआ है।

Location : 
  • Jammu

Published : 
  • 28 November 2025, 4:39 AM IST