तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बस की टक्कर में 16 की मौत, 10 घायल

तेलंगाना के रंगारेड्डी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर में 16 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास हुआ। घटना के बाद आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 November 2025, 9:54 AM IST
google-preferred

Telangana: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा साइबराबाद आयुक्तालय की सीमा में स्थित चेवेल्ला मंडल के खानपुर गेट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा से आकर TGRTC की एक यात्री बस से जोरदार टक्कर मारी।

कई यात्रियों की मौके पर मौत

बताया जा रहा है यह हादसा इतना भीषण था कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, और बाकी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

परिवहन मंत्री ने जताया दुख

तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों से घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरतने की अपील की है। उन्होंने राहत कार्यों को शीघ्रता से संपन्न करने का निर्देश दिया और हादसे की विस्तृत जांच का आदेश भी दिया है।

आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने हादसे के कारणों का आकलन करना शुरू कर दिया है, हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस और सड़क सुरक्षा अधिकारी अब जांच में जुटे हुए हैं।

अपडेट जारी है...

Location : 
  • Telangana

Published : 
  • 3 November 2025, 9:54 AM IST