

तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को अभिनेता से नेता बने विजय की राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद अब एक और बड़ा कदम उठाया गया है। घटना से जुड़ी वीडियो फुटेज के आधार पर विजय की प्रचार बस के चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
अभिनेता विजय की रैली
Tamil Nadu: तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता विजय की करूर रैली में भीषण भगदड़ मच गई थी। इसमें 41 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, जबकि कई घायल हुए। यह हादसा तब हुआ, जब प्रशंसकों की भीड़ विजय की झलक पाने के लिए प्रचार बस के साथ-साथ चल रही थी।
पुलिस ने अब इस घटना में विजय की प्रचार बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया गया कि फैंस मोटरसाइकिल से बस के साथ चल रहे थे, जिससे दो मोटरसाइकिलें बस से टकरा गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बस चालक को मौके से भागते हुए देखा गया।
वायुसेना का शौर्य 8 अक्टूबर को गाजियाबाद में दिखेगा: 37 उड़ानें रद्द, हिंडन एयरबेस पर तैयारियां पूरी
हाई कोर्ट का कड़ा रुख
मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से सवाल किया कि इतने स्पष्ट वीडियो होने के बावजूद बस चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने कहा कि वीडियो में दो मोटरसाइकिलों के टकराने और भगदड़ की शुरुआत को साफ देखा जा सकता है। इसके बावजूद पुलिस ने 'हिट एंड रन' जैसी गंभीर धाराओं में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। कोर्ट ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है और राज्य सरकार को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में स्वत: संज्ञान लेकर केस दर्ज करे।
अब दर्ज हुआ केस, SIT ने शुरू की जांच
हाई कोर्ट की फटकार के बाद करूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पुष्टि की कि अब बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर तीन अक्टूबर को एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस दल की अगुवाई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी असरा गर्ग कर रही हैं। रविवार को टीम ने घटना स्थल का दौरा किया, जहां भगदड़ मची थी और सबूत जुटाने का काम शुरू किया गया।
क्या कहती है पुलिस और SIT?
SIT की टीम प्रचार बस, घटनास्थल के CCTV फुटेज, चश्मदीद गवाहों और वीडियो क्लिप की बारीकी से जांच कर रही है। टीम का मानना है कि प्रचार अभियान में यातायात सुरक्षा की भारी अनदेखी की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने यह भी माना कि लॉ एंड ऑर्डर मैनेजमेंट की कमी रही और आगे ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।