2025 में भीड़ से जुड़े हादसे: कब जागेगा सिस्टम? TVK की विजय रैली से लेकर महाकुंभ तक झकझोरने वाली घटनाएं
साल 2025 में भीड़ प्रबंधन की लापरवाही कई बार भारी पड़ी है। विजय की रैली, प्रयागराज महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसी घटनाओं में 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सवाल ये है कि इतने दर्दनाक हादसों के बावजूद प्रशासन अब तक क्यों नहीं चेता?