

वायुसेना दिवस 2025 का आयोजन 8 अक्टूबर को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर किया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से 6 से 8 अक्टूबर के बीच 37 उड़ानें रद्द की गई हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। एयर शो, फ्लाईपास्ट और परेड इस आयोजन की मुख्य झलकियां होंगी।
वायुसेना
Ghaziabad: गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर इस साल 8 अक्टूबर को 91वां वायुसेना दिवस बड़े ही धूमधाम और सैन्य गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार यह आयोजन विशेष इसलिए भी है क्योंकि 2021 के बाद पहली बार गाजियाबाद में फिर से वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हवाई उड़ानों से लेकर यातायात व्यवस्था तक में बदलाव किया गया है।
तीन दिन के लिए 37 उड़ानें रद्द
वायुसेना दिवस के दौरान 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हिंडन सिविल टर्मिनल से संचालित 37 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इनमें बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों की उड़ानें शामिल हैं। एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों और रनवे पर परेड और फ्लाईपास्ट की वजह से सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक एयरस्पेस को बंद रखने का निर्णय लिया है। हिंडन एयरपोर्ट से चार एयरलाइंस की उड़ानें संचालित होती हैं और उन्हें पहले ही इस फैसले की सूचना भेज दी गई थी।
6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल
मुख्य आयोजन से दो दिन पहले यानी 6 अक्टूबर (सोमवार) को वायुसेना दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस रिहर्सल में भी वैसी ही तैयारियां और फ्लाईपास्ट होंगे जैसे 8 अक्टूबर को होंगे। इस दौरान भी एयरस्पेस बंद रहेगा और हवाई उड़ानें प्रभावित होंगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत रिहर्सल के दिन भी ट्रैफिक डायवर्जन और चेकिंग व्यवस्था सख्त रहेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
8 अक्टूबर को कार्यक्रम स्थल तक वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए UP गेट से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक के रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी सौंपते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं ताकि आम नागरिकों को परेशानी न हो।
वीवीआईपी की मौजूदगी से बढ़ेगा आयोजन का गौरव
वायुसेना दिवस के इस आयोजन में देश के कई शीर्ष रक्षा अधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे। इसमें प्रमुख रूप से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा कई अन्य वीआईपी और गणमान्य अतिथि भी इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लेंगे।
क्या होगा खास 8 अक्टूबर को?
वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर एयर शो, फ्लाईपास्ट, परेड, सैनिकों का विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। वायुसेना के तेजस, राफेल, सुखोई जैसे विमान आकाश में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।